2024 में मोबाइल फोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? जाने 10 Best तरीके

Mobile Se Paise Kaise Kamaye, Mobile phone se free me paise kaise kamaye, ghar baithe kaise kamaye, मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए

Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye: हैलो दोस्तों ,
आज कल हर व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन है , और मोबाइल के जरिये बहुत सारे लोग महीने के 50 हज़ार – 1 लाख तक कमा पा रहे हैं।

हम हर दिन अपना कीमती समय मोबाइल से Reels और वीडियोस देखने में निकाल देते हैं , पर क्या आप ये जानते हैं की मोबाइल का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप महीने के 50 हज़ार से 1 लाख तक कमा सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप ब्लॉग्गिंग मोबाइल से ही कर सकते हैं , आप वीडियोस मोबाइल से बना कर Edit भी कर सकते हैं।
2024 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के और भी तरीके हैं जिनके बारे में हम इस लेख में विस्तार से बात करेंगे।

Mobile से पैसे कैसे कमाए के 10 तरीके (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

1. Blogging करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग की शुरुआत blogger या wordpress से कर सकते हैं।
आप अपने मोबाइल से ही voice typing करके आसानी से ब्लॉग पोस्ट भी लिख सकते हैं।

आपको अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए डोमेन की जरुरत होगी , उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Blogger या WordPress पे ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं।

  • आप ब्लॉग लिखने से पहले अपने ब्लॉग की केटेगरी चुन कर उसी से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट शेयर कर सकते हैं।
    ब्लॉग से आप Google adsense के माध्यम से Ad दिखा कर पैसे कमा पाएंगे।
  • इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट्स को भी अपने ब्लॉग पोस्ट में प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
    आप अपने प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक भी अपने ब्लॉग पोस्ट में डाल कर पैसे कमा सकते हैं

2. Youtube से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

आप अपना यूट्यूब चैनल मोबाइल से बनाकर पैसे कमा सकते हैं। आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उसपे अपनी स्किल्स , के मुताबिक वीडियोस बना कर पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पे आप शॉर्ट्स वीडियोस, लॉन्ग वीडियोस, एजुकेशन से सम्बंधित वीडियोज , मनोरंजन के वीडियो , vlogging वीडियो बना कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Youtube से पैसे कमाने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :

  • YoTube Partner Program ज्वाइन करके : जिसमे आपको 3000 घंटे का वातचतिमे और १००० सब्सक्राइबर्स 365 दिन में होना चाहिए।
  • Channel Memberships: का इस्तेमाल करके आप अपने सब्सक्राइबर्स से सब्सक्रिप्शन फी ले सकते हैं।
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके : आप अपनी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक लोगों को डिस्क्रिप्शन में दे सकते , कौन से प्रोडक्ट्स अच्छे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर रहे हैं उसकी लिंक लोगों को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
  • यूट्यूब पे Sponsored Videos बनाके पैसे कमाएं : आप अपने यूट्यूब चॅनेल चैनल पे कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। कंपनियां अपने प्रोडक्ट के लिए आपसे वीडियोस बनवाती हैं और उसके बदले आपको पैसे देती है।

3. Affiliate marketing से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

आप मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एफिलिएट नेटवर्क्स पे signup करके अपना अकाउंट बनाना होगा।

उसके बाद उनके प्रोडक्ट्स की एफिलिएट लिंक को आप अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पोस्ट में डाल सकते हैं।
जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से कोई सामान की खरीदारी करेगा आपको उसका कमिशन मिलेगा।


पॉपुलर एफिलिएट नेटवर्क्स:

आप अपने मोबाइल से ही chrome ब्राउज़र से इन एफिलिएट प्लेटफॉर्म्स पे signup कर सकते हैं।

Note: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं , ये जानने के लिए ये ब्लॉग पढ़ें:
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं

4. Content Writing करके मोबाइल से पैसा कैसे कमाए:

आप मोबाइल से कंटेंट राइटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आज कल बहुत सारे Bloggers अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखवाने के लिए content writers की तलाश करते हैं।

आप फेसबुक , इंस्टाग्राम , फेसबुक ग्रुप्स में कंटेंट राइटिंग जॉब की तलाश कर सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।

मोबाइल से कंटेंट राइटिंग को आसान बनाने के लिए आप voice टाइपिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. Mobile में Game खेलकर पैसे कैसे कमाए:

आप अपने मोबाइल से गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
आजकल बहुत सारे Apps और websites हैं जो आपको गेम खेलने के बदले पैसे देती है , तो अगर आपको मोबाइल से गेम खेलने में काफी रूचि है तो आप भी गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

पॉपुलर गेमिंग apps जो आपको गेम खेलने के लिए पैसे देती हैं :

1.Dream 11

2. MPL Game

3. Winzo Gold

4. Ludo Supreme

6. Facebook से पैसा कैसे कमाए

आप अपने मोबाइल से ही फेसबुक चला कर महीने के 30-40 हज़ार कमा सकते हैं।

  • मोबाइल के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपना फेसबुक प्रोफाइल और फेसबुक पेज बनाना होगा जिसमे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस से सम्बंधित पोस्ट , रील्स, videos शेयर करेंगे , और आपको फेसबुक से आपके बिज़नेस के लिए क्लाइंट्स /कस्टमर्स मिलेंगे और आप पैसे कमा पाएंगे।
  • इसके अलावा अगर आप किसी एक केटेगरी /niche में अपनी पोस्ट बनाते हैं , और आपके फेसबुक पेज पे अच्छी फैन फोल्लोविंग है , तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आपको अच्छे पैसे देती है।
  • इसके अलावा आप फेसबुक पे फेसबुक पेज , फेसबुक ग्रुप बनाकर अपने प्रोडक्ट /सर्विस से सम्बंधित पोस्ट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
  • आप फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग , मार्केटप्लेस ,URl Shortener ,अपना प्रोडक्ट सेल करके, फ्रीलांसिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।

Note: अगर आप फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो ,ये ब्लॉग पढ़ें:
Facebook से पैसा कैसे कमाए

7. Instagram से पैसे कैसे कमाए


मोबाइल से इंस्टाग्राम चला कर आप महीने के 50k – 1 लाख तक कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है , जहाँ हम अपना काफी समय reels देखने में बर्बाद कर देते हैं।

  • इंस्टाग्राम पे अगर आपकी अच्छी फैन फोल्लोविंग हो चुकी है तो आप ब्रांड स्पोंसर्शिप करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
  • अपनी एफिलिएट लिंक इंस्टाग्राम पोस्ट , stories में शेयर करके भी आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
    इसके अलावा आप अपने खुद के प्रोडक्ट , सर्विसेज बेच कर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे।
  • आप एक Niche /केटेगरी में इंस्टाग्राम पेज बना कर उसपे फोल्लोवेर्स बढ़ा कर ,अपने पेज को बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
  • नोट: अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए डिटेल में जानना चाहते हैं तो इस लेख में पढ़ सकते हैं।

Instagram से पैसे कैसे कमाए

8. Telegram के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको एक ऐसा टॉपिक या niche चुनना है जिसको ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च करते हैं, फिर आप उसी टॉपिक से सम्बंधित चैनल बना कर उससे सम्बंधित पोस्ट डाल सकते हैं।

Telegram से आप 7 तरीके से पैसे कमा सकते हैं,

  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • URL Shortener
  • Referral Program
  • PPD Network
  • Paid Promotion
  • खुद का सामान बेचकर
  • ऑनलाइन सामान बेचकर , इत्यादि.
  • अगर आपके टेलीग्राम चैनल पे बहुत सारे सब्सक्राइबर्स हैं तो आप अपने टेलीग्राम चैनल को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।टेलीग्राम चैनल को बेचने के लिए आप दूसरे टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन से संपर्क कर सकते हैं।

9. Reselling बिजनेस करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए


Student और Housewife के लिए Reselling बिजनेस पैसे कमाने का एक बहुत बेहतरीन Option है।क्योंकि इसमें आपको एक भी पैसा निवेश नहीं करना पढ़ता है और इसे आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से कर सकते हैं।


आप डेली के 4 से 6 घंटे काम करके Reselling बिजनेस से महीने के 30000 रुपए तक कमा सकते हैं। आपके द्वारा कमाए गये पैसे UPI या बैंक अकाउंट में आटोमेटिक ट्रांसफर हो जाते हैं।
Reselling बिजनेस के लिए :

  • Meesho
  • Shop101
  • GlowRoad
  • Ebay

अगर आप Reselling बिजनेस से पैसे कैसे कमाए डिटेल में जानना चाहते हैं तो इस लेख में पढ़ सकते हैं।

2024 में भारत में 15 सर्वश्रेष्ठ रीसेलिंग व्यवसाय

10. Linkedin के द्वारा Mobile से पैसे कैसे कमाए


आप मोबाइल से LinkedIn चला कर महीने के 50K – 1 लाख तक कमा सकते हैं।
LinkedIn इंटरनेट पर दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफ़ेशनल नेटवर्क है , जहाँ पे आप अपने स्किल के मुताबिक जॉब , इंटर्नशिप ढूंढ सकते हैं।


LinkedIn पे CEO ,Founders , Students ,Faculty , Businessman सब के एकाउंट्स मिल जायेंगे।
अगर आप अपने स्किल से सम्बंधित जॉब्स ढूंढ रहे हैं , तो LinkedIn का इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ पर आपको Data entry , graphic designing , photoshop , वीडियो editing, कंटेंट राइटिंग, Consultant, इत्यादि जॉब्स आसानी से मिल जायेंगे।


इसके अलावा आप LinkedIn पे मोबाइल से पोस्ट बना कर अपनी फैन फोल्लोविंग बढ़ा कर अपने प्रोडक्ट्स/सर्विसेज दे कर पैसे कमा सकते हैं।
LinkedIn पे अपना अकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

FAQ – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Mobile से पैसे कमाने वाले Apps कौन-कौन से हैं?

वर्तमान में Mobile से पैसे कमाने वाले App (YouTube, Winzo Gold, Groww, Instagram, Facebook, Talegram, Gaming App etc) बहुत सारे हैं। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

2024 में मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए

2024 में मोबाइल फ़ोन से फ्री में पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब चैनल बना कर अच्छे कंटेंट पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप ऑनलाइन टीचिंग , ब्लॉग्गिंग , Meesho पे Reselling, सोशल मीडिया पे अच्छे कंटेंट बना कर कमाई कर सकते हैं।

mobile se paise kaise kamaye

Google Play पे अपने apps को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन गेम्स खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
Quora पे कुछ सवालों के जवाब देके आप पैसे कमा सकते हैं।
Meesho पे Reselling करके पैसे कमा सकते हैं।
सोशल मीडिया पे अच्छे कंटेंट बना कर कंपनी के लिए प्रमोशनल पोस्ट बना कर पैसे कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द – Mobile phone Se Paisa Kaise Kamaye-

मोबाइल फ़ोन ने हमारी ज़िन्दगी में बड़े बदलाव किये हैं।
आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं। इस लेख में मैंने मोबाइल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके बताएं हैं , आप इनमे से कोई भी तरीका चुन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

अन्य पढे:-

  1. Pinterest से पैसे कैसे कमाये (50,000/महीना)- 10 आसान तरीके
  2. ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय से पैसे कैसे कमाए-2024( कमाए 1 लाख रुपये महिना )
  3. 2024 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ-15 आसान तरीके
  4. Freelancing काम करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए-10 बढ़िया तरीके
  5. Google से पैसे कैसे कमाए के 10 आसान तरीके -कमाई (20K से लाखों रुपए/महीने)
  6. Whatsapp se paise kaise kamaye-10 आसान तरीके
  7. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 ( जानिए सबसे आसान तरीके)
  8. Facebook से पैसे कैसे कमाए  2024  (10 आसान तरीके कमाई ($750)
  9. घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए -Online पैसे कमाने के 14 बेस्ट आसान तरीके
  10. 2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
  11. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (60K से 1L/महीने)

2 thoughts on “2024 में मोबाइल फोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? जाने 10 Best तरीके”

Leave a comment