Pinterest से पैसे कैसे कमाये (50,000/महीना)- 10 आसान तरीके

Pinterest se paise kaise kamaye, पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए, Pinterest क्या है, Pinterest से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं,

Pinterest se paise kaise kamaye: आज के इस ऑनलाइन इंटरनेट के जमाने मे सोशल मीडिया से पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है। आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर Motivation के विडिओ , कॉमेडी विडिओ, हेल्थ एडवाइज वाली विडिओ , एजुकेशन विडिओ आदि विडिओ देखि होगी। ये सब के सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ समर्थक (Follower) है और वो लोग सोशल मीडिया से महीने के लाखों रुपये कमा रहे है। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है
पिंटरेस्ट (Pinterest), जिसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है।


पिंटरेस्ट की मदद से आप फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह अपना कंटेंट लोगों तक पहुंचा सकते हैं, और आप सब Social Media की तरह पिंटरेस्ट को उपयोग में लेकर पिंटरेस्ट से पैसे कमा सकते हैं।

पिंटरेस्ट पर कंटेन्ट फोटो के रूप में होता है इसलिए लोग अक्सर इसको Image Website से भी जानते हैं। जैसे विडिओ को यूट्यूब पर शेयर करना विडिओ कंटेन्ट कहलाता है और पिंटरेस्ट पर पोस्ट को पिन (Pin) कहा जाता है।

Table of Contents

Pinterest से पैसे कैसे कमाए– 10 आसान तरीके|Pinterest se paise kaise kamaye

Pinterest se paise kaise kamaye: पिंटरेस्ट से आपको डायरेक्ट कोई पैसा नहीं मिलता लेकिन पिंटरेस्ट के माध्यम से आप जरूर पैसा कमा सकते हैं। आज मैं आपको ऐसे 10 तरीके बताऊंगा जिसमें आप पिनटेरेस्ट की मदद से महीने के हजारों और लाखो रुपये कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Pinterest से पैसे कैसे कमाए।

Sr. Noपिंटरेस्ट से पैसे कमाने के तरीकेरुपये/महीना
1
एफिलिएट मार्केटिंग30,000-1,00,000
2चीज-वस्तु (Product) बेचकर50,000-1,00,000
3ब्लॉग/यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेज कर20,000-30,000
4डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Product) बेचकर50,000-60,000
5URL Shortener के द्वारा10,000-20,000
6रेफरल के द्बारा10,000-20,000
7स्पॉन्सरशिप के द्वारा20,000-50,000
8रीसेलिंग व्यवसाय के द्वारा30,000-40,000
9 कोर्स बेचकर50,000-1,00,000
10अन्य पिंटरेस्ट अकाउंट का प्रचार करके20,000-30,000

1. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए

Affiliate marketing karke Pinterest se paise kaise kamaye chart
  • पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही बेहतरीन और लोकप्रिय तरीका है।
  • Affiliate Marketing की मदद से आप Pinterest से महीने का 30,000-1,00,000 रुपये कमा सकते हैं।
  • इंटरनेट के ऑनलाइन समय में बहुत से Affiliate Marketer, पिंटरेस्ट की मदद से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं।
  • पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के लिए आपको अपने विषय (Niche) से संबंधित किसी Affiliate Program से जुड़ना है।
  • इंटरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट प्लेटफॉर्म है जैसे की Clickbank, Amazone, Digistore24 आदि।
  • आप जितने चाहे उतने Affiliate Program जॉइन कर सकते हैं उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं,और उस प्रोडक्ट की Affiliate Link को पिंटरेस्ट इमेज के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • Link को वहा Caption में Add करना होता हैं।
  • जैसे ही कोई उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलेगा।
  • इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (60K से 1L/महीने)

2. चीज-वस्तु (Product) बेचकर पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें

  • अगर आप कोई प्रोडक्ट को वेबसाईट के माध्यम से बेच रहे है, तो आप अपनी Product के Link को पिंटरेस्ट में डाल के प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Product से संबंधित फोटो को Pinterest में पोस्ट करना है तथा इस फोटो के साथ उस Product के Link को भी Add करना है।
  • अब जब भी कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद ना चाहेगा, तो उस Link पर क्लिक करके Product को खरीद सकेगा।
  • एक चीज का जरूर ध्यान रखे की जब आप अपने प्रोडक्ट को अनलाइन बेचो तब प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान दें।
  • उसके बाद उन्हें पिंटरेस्ट पर फोटो के साथ Add करें।
  • इस तरह आप अपनी प्रोडक्ट को पिंटरेस्ट पे बेच के महीन के 50,000-1,00,000 रुपये कमा सकते है।

3. ब्लॉग/यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेज कर पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए

  • आपके पास हमारी तरह कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है, तो आप पिंटरेस्ट की मदद से अपने ब्लॉग/यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर अपने सब्सक्राइबर और व्यू बढ़ा कर अपने ब्लॉग/यूट्यूब को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
  • आपको अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिंक को अपने पिंटरेस्ट पर फोटो के साथ पोस्ट करना पड़ेगा।
  • जब भी कोई युजर आपकी उस फोटो पर क्लिक करेगा, तो वह सीधे आपके ब्लॉग/ यूट्यूब चैनल पर पहुंच जाएगा।
  • इस वजह से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा और आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।
  • और जब ट्रैफिक बढ़ता हैं, तो आपकी कमाई भी बढ़ती है।
  • इस तरह आप अपने ब्लॉग/यूट्यूब पर Traffic भेज कर महीने के 20,000-30,000 रुपये एक्स्ट्रा कमा सकते है।

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

4. डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Product) बेचकर पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें

  • डिजिटल प्रोडक्ट एक ऐसी प्रोडक्ट होती है जिसे आप सिर्फ एक बार बनाके लाइफ-टाइम उसे ऑनलाइन बेच के पैसे कमा सकते हैं।
  • डिजिटल प्रोडक्ट जैसे – eBook, Template ,Tutorial, Journal, Online Course आदि.
  • इस प्रकार की डिजिटल प्रोडक्ट को आप पिंटरेस्ट पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  • जब भी आप पिंटरेस्ट पर फोटो पोस्ट करते हो तो आपको आपकी डिजिटल प्रोडक्ट के लिंक को ईमेज के साथ Add करना है।
  • जब भी किसी यूजर को आपकी प्रोडक्ट को खरीदनी होगी तो वह उस पर क्लिक करके उस डिजिटल प्रोडक्ट को खरीद सकता है।
  • ऐसे कई यूट्यूबर, ब्लॉगर और दूसरे सोशल मीडिया यूजर जिनके पास अच्छे फॉलोअर्स हैं वो लोग पिंटरेस्ट से ही अपने प्रोडक्ट को सेल कर के 50,000-60,000 रुपये महीने का सिर्फ ई-बुक या कोर्स बेच के कमाते हैं।

5. URL Shortener के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें

  • URL Shortener के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कमाने का तरीक बिल्कुल आसान है।
  • URL shortener के माध्यम से आप काफी कम समय और कम मेहनत में आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको URL Shortener वेबसाइट जैसे Cloaking.Link, Linkvertise.com, Clicksfly.com, Shrinkearn.com, AdPayLink.com को Join करना होगा।
  • इसके बाद आप जिस भी प्रकार के कंटेन्ट को पिंटरेस्ट पर शेयर करना चाहते हैं, उसके URL को कॉपी (Copy) करके URL Shortener वेबसाइट में पेस्ट(Paste) करके उसका Short URL बना लें।
  • इसके बाद उस Short URL को अपने फोटो पोस्ट के साथ Add करें।
  • अब जब कोई युजर्स उस Short URL पर क्लिक करेगा, तो पहले उसके सामने 5 से 10 सेकेंड का एक Ads आयेगा और उसके बाद आपका जो भी कंटेन्ट जैसे विडिओ या कोर्स उन्हे दिखेगा।
  • जितने ज्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करेंगे उतने अधिक आप पैसे कमायेंगे।
  • URL Shortener के द्वारा आप पिंटरेस्ट से महीने के 10,000-20,000 रुपये एक्स्ट्रा कमा सकते हो।

6. रेफरल के द्बारा पिंटरेस्ट से पैसे कमायें

  • अगर आपके पिंटरेस्ट अकाउंट मे अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप Refer and Earn प्रोग्राम के माध्यम से महीने के 10,000-20,000 बड़ी आसानी से कमा सकते हो।
  • आपको सिर्फ ऐसे एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और उसमे अपना आकॉउन्ट बना के उस एप्लीकेशन की लिंक को अपने पिनटेरेस्ट अकाउंट मे पोस्ट डालते समय लगा देनी है।
  • जब भी कोई यूजर आपकी लिंक से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा तो आपको कुछ कमिशन मिलेगा।
  • आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशन मिल जायेगी, जो Referral Program चलाते हैं।
  • आप इन रेफरल एप का उपयोग करके पिंटरेस्ट से आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
  • Referral Program की मदद से पैसे कमाने के लिए आप Phone Pe, Google Pay, Groww App, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इसके अलावा आप प्ले स्टोर से बहुत सारी गेमिंग एप्लीकेशन भी है जिसे आप रेफर करके पैसे कमा सकते है।

7. स्पॉन्सरशिप के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें

  • अगर आपके पिंटरेस्ट अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो ऐसी कई कंपनी, ब्रांड्स हैं जो आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कुछ न कुछ पैसे देंगे, बस इसी को स्पॉन्सरशिप कहते हैं।
  • पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के लिए स्पॉन्सरशिप (Sponsorship) भी एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर तरीका है।
  • आपको उस प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोअर्स को अपनी फोटो के माध्यम से बताना होगा।
  • आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स हो, कंपनियां उतने अधिक पैसों का ऑफर देती हैं।
  • आप कम फॉलोअर्स साथ भी स्पॉन्सरशिप करके पिंटरेस्ट से पैसे कमा सकते हैं।
  • आप खुद ही ब्रांड से संपर्क करके उनकी प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं और महीने के 20,000-50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

8. रीसेलिंग व्यवसाय के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें

  • पिंटरेस्ट अकाउंट के माध्यम से आप रीसेलिंग का बिजनेस बड़ी आसानी से कर सकते हैं, और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
  • रीसेलिंग बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले रीसेलिंग कंपनी जैसी Meesho, Shopsy, Amazon जैसी वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • उसके बाद आप अपने विषय के अनुसार उत्पाद (प्रोडक्ट) को चयन करें,और बीच में अपना मार्जिन रखके बेचना है।
  • जब भी कोई यूजर वहां से आपका ऑर्डर करता है तो आपको आपकी रीसेलिंग वेबसाइट पर ऑर्डर भरना पड़ता है।
  • अब वो कंपनी ऑर्डर को सप्लाई करेगी और आपको उसका कमीशन मिल जाएगा।
  • इस व्यवसाय को आप कम फॉलोअर्स के साथ भी शुरू कर सकते हैं।
  • अगर आपके पिंटरेस्ट अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप 30,000-40,000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं।

9. कोर्स बेचकर पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें

  • पिंटरेस्ट अकाउंट पर आपके ज्यादा या कम फॉलोअर्स है और आप किसी विषय मे माहिर है तो आप अपना कोर्स बना कर भी पिंटरेस्ट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
  • इसके अलावा आप पिंटरेस्ट अकाउंट पर अच्छे खासे फालोअर है तो आप लोगों को पिंटरेस्ट कोर्स बना कर भी बेच सकते है।
  • पिंटरेस्ट के कोर्स मे आप लोगों को ये बता सकते हो की पिंटरेस्ट पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए , फॉलोअर्स से पैसे कैसे कमाए, फॉलोअर्स पर कैसी पोस्ट करे, आदि माहिती अपने कोर्स मे रिकार्ड करके बेच सकते हो।
  • कोर्स को अपलोड करने के लिए आप यूट्यूब या अन्य कोर्स होस्टिंग वेबसाईट का उपयोग कर सकते हो।
  • कोर्स की किंमत आप 2000-3000 रुपये रख सकते हो और महीने के 50,000-1,00,000 रुपये तक कमा सकते हो।

10. अन्य पिंटरेस्ट अकाउंट का प्रचार करके पिंटरेस्ट से पैसे कमायें

  • पिंटरेस्ट अकाउंट पर आज के समय में जिसके अच्छे खास फॉलोअर्स हैं वो दूसरे अकाउंट को प्रमोट करके 20,000-30,000 रुपये महीने के आराम से कमाते हैं।
  • पिनटेरेस्ट अकाउंट पर अगर आपके लाखो फॉलोअर्स हैं तो आप भी दूसरे कम फॉलोअर्स या नए पिंटरेस्ट अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
  • पिंटरेस्ट पर आप दूसरे अकाउंट को प्रमोट करके 20,000-30,000 रुपये महीने के अतिरिक्त कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं आपको हमारा ये लेख पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए पसंद आया हो। इस लेख में हमने ऐसे 10 तरीके जाने जिससे हम पिंटरेस्ट से पैसे कमा सकते है। किसी भी सोशल मीडिया पर आगे बढ़ना हो तो आपको शुरू में बहुत मेहनत करनी पड़ती है जिसके आपके फॉलोअर्स बढ़ते हैं। एक बार आपके फॉलोअर्स को बढ़ जाए उसके बाद ही पिंटरेस्ट से पैसे कमाना आसान है। इस लेख से जुड़े आपके और कोई सवाल हैं तो आप विशिष्ट टिप्पणी बॉक्स में टिप्पणी कर सकते हैं। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों को फेसबुक या व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें। धन्यावद.

FAQs

1. पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए ?

पिंटरेस्ट से सीधे मोनेटाइज का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन आप पिंटरेस्ट के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग, रीसेलिंग, खुद की प्रोडक्ट बेच के, कोर्स बेच के पैसे कमा सकते हैं।

2. पिंटरेस्ट पर किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते है?

पिनटेरेस्ट पर आप एफिलिएट मार्केटिंग, रीसेलिंग करके, कोर्स बेच के, अपने प्रोडक्ट बेच के, URL Shortner से, स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं।

3. क्या भारत में पिंटरेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग संभव है?

हा, भारत में पिंटरेस्ट से एफिलिएट मार्केटिंग करना संभव है। और पिंटरेस्ट आपको डायरेक्ट एफिलिएट लिंक को प्रमोट करने की भी अनुमति देता है।

अन्य पढे:-

  1. ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय से पैसे कैसे कमाए-2024( कमाए 1 लाख रुपये महिना )
  2. 2024 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ-15 आसान तरीके
  3. Freelancing काम करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए-10 बढ़िया तरीके
  4. Google से पैसे कैसे कमाए के 10 आसान तरीके -कमाई (20K से लाखों रुपए/महीने)
  5. Whatsapp se paise kaise kamaye-10 आसान तरीके
  6. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 ( जानिए सबसे आसान तरीके)
  7. Facebook से पैसे कैसे कमाए  2024  (10 आसान तरीके कमाई ($750)
  8. घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए -Online पैसे कमाने के 14 बेस्ट आसान तरीके
  9. 2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
  10. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (60K से 1L/महीने)

Leave a comment