bina paise lagaye paise kaise kamaye: हेलो दोस्तों, क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के ? तो यह ब्लॉग आपके लिए है :
हम कई बार ऐसा सोचते हैं की हमें ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमारे पास पैसे होने चाहिए तभी हम online पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे , लेकिन ऐसा नहीं है।
अगर आप जानना चाहते है कि Online Paise Kaise Kamaye Without Investment, बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए, bina paise ke paisa kaise kamaye, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, bina paise lagaye paise kaise kamaye के 10 आसान तरीके तो ,
इस ब्लॉग में हम 10 ऐसे आसान तरीके की बात करेंगे जिनमे से आप किसी भी तरीके से Online पैसे कमा पाएंगे वो भी बिना investment के ।
1. Affiliate Marketing के द्वारा बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने के 30k – 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट्स को unique लिंक के द्वारा प्रमोट करना होता है।
हर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उसका एक unique लिंक होता है जिसको आप अपने ब्लॉग, websites , सोशल मीडिया (फेसबुक,इंस्टाग्राम ), whatsapp पे शेयर करना होता है।
जब भी कोई व्यक्ति आपके यूनिक प्रोडक्ट लिंक पे क्लिक करके कुछ खरीदारी करेगा , तब आपको कमीशन मिलेगा।
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले की कुछ महत्वपूर्ण बातें :
1. High Commission एफिलिएट मार्केंटिंग platforms के बारे में रिसर्च करें और signup करें।
कुछ high commission एफिलिएट platforms जिनपे आप affilate बन सकते हैं:
- Click Funnels – Up to 40% कमीशन
- HubSpot – 30% कमीशन
- Shopify – 200% कमीशन
- Amazon Associates
- Flipkart
- ClickBank
- Cj Affiliate
Note: अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो:
हमारा ये लेख पढ़ें: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (60K से 1L/महीने)
2. Freelancing के द्वारा बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए:
Freelancing में आपको जो चीज़ / स्किल्स आती है , उससे सम्बंधित काम करके घर बैठे online पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग काम में आप:
- Website Designing
- फोटो editing
- वीडियो Editing
- Logo Designing
- Facebook Ads , गूगल Ads
- Data Entry
जैसे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आजकल बहुत सारे लोग Freelancing का काम करके महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं।
अगर आप भी Freelancing करके महीनों के लाखों रूपये कामना चाहते हैं तो, इनमे से कोई भी स्किल को सीख कर काम करना शुरू कर सकते हैं।
पॉपुलर Freelancing प्लेटफॉर्म्स जहाँ पे Account बना कर आप काम करना शुरू कर सकते हैं :
1. Upwork
2. Freelancer
3. Fiverr
4. Linkedin
Note: अगर आप Freelancing से पैसे कैसे कमा सकते हैं के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो:
हमारा ये लेख पढ़ें: Freelancing काम करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए-10 बढ़िया तरीके
3. अपना Course बनाकर बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
अगर आप किसी भी subject में एक्सपर्ट हैं , तो उससे सम्बंधित कोर्स बना कर बेच सकते हैं। इसमें भी आपको अच्छी कमाई हो सकती है।
आप अपने शुरूआती कोर्स की price 599 – 1999 RS तक रख सकते हैं।
अपना कोर्स बनाने के लिए आपको बस आपके फील्ड/subject में एक्सपर्ट रहना है।
फिर आप अपने कोर्स को अपने सोशल मीडिया या paid advertisements से बेच सकते है।
आप अपनी वेबसाइट पे भी अपनी कोर्स को Live कर सकते हैं, दूसरे platforms पे सब्सक्रिप्शन fee देके उनके फ्लॅटफॉर्मस पे अपने कोर्स को लाइव कर सकते है।
Other platforms जहाँ पे आप अपना कोर्स लाइव कर सकते हैं:
4. Social Media Influencer के द्वारा बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
आप सोशल मीडिया influencer बनके भी महीने के 50 हजार से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
सोशल मीडिया influencer बनने के लिए आप एक Niche में कंटेंट बना कर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिसमे आप अपने niche / केटेगरी के लोगों के लिए उपयोगी वीडियो बनाएंगे।
सोशल मीडिया influencer बनकर आप brand promotion , sponsored product से सम्बंधित post और video बनाकर अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
इसके अलावा आप खुद के course , खुद के products लांच करके भी अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
इसके अलावा आप affiliate products को भी लोगों को शेयर करके अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
5. Content Writing करके बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
content writing एक ऐसी स्किल है जिसमे आप किसी कि वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख सकते हैं , इसके अलावा आप किसी के प्रोडक्ट के लिए भी अच्छे कंटेंट लिख के पैसे कमा सकते हैं।
आप freelancing websites ( upwork , Fiverr ) पे content writing की सर्विस देकर इससे पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप दूसरों की website पे articles लिख कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Brands , influencers की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मैनेज करके उसके लिए कंटेंट लिख कर पैसे कमा सकते हैं।
पॉपुलर Brands के प्रोडक्ट्स के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।
Content Writing करके आप घर बैठे महीने के 30k -50 हजार महीने के कमा सकते हैं।
6.Online Tutor बनकर बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट हैं , तो आप वो subject online बच्चों को पढ़ा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन पढाने के लिए आपके पास एक टेबलेट , स्मार्टफ़ोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।
आप part-time ऑनलाइन Tutor भी बन सकते हैं।
Popular Teaching Platforms जहाँ आप Online Tutor बनके महीने के 40k – 70 हजार कमा सकते हैं।
7. Youtube से बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए:
Youtube में वीडियो अपलोड करके आप महीने के 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
आपको जो भी स्किल आती है उससे सम्बंधित वीडियो अपलोड करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Youtube पे आप educational वीडियो , Technical video, entertainment वीडियो , Voiceover वीडियो भी बना सकते हैं।
आप vlog वीडियो भी बना कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
vlog वीडियो में आपको अपनी दिनचर्या , आज क्या किया, कहाँ गए , किसने क्या बोला, ये सारे टॉपिक्स पे वीडियो बना सकते हैं.
Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको 1000 subscribers और 3000 घंटे का watchtime एक साल में पूरा करना जरुरी है।
यूट्यूब में आप सिर्फ shorts बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं , shorts से पैसे कमाने के लिए 10 million views आपकी short वीडियो पे 1 साल में होनी चाहिए।
आप Youtube से एफिलिएट मार्केटिंग, Paid प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं।
8.फोटो बेचकर बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
अगर आप फोटो खींचने के शौकीन हैं , और आप बहुत ही बेहतरीन फोटो खीचतें हैं , तो आप उन फोटोज को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
आपको सबसे पहले stock photography sites पे अपना अकाउंट बना लेना है। फिर आप अपने उच्च-गुणवत्ता photos को इन sites पे अपलोड कर सकते हैं।
जैसे ही कोई व्यक्ति आपकी फोटो को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करेगा आपको License fee प्राप्त होगा।
आप अपनी खुद की वेबसाइट बना कर भी category wise अपने खींचे हुए फोटो को अपलोड करके Buy Now का button लगा कर बेच सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन फोटो बेचते हैं , तो आप प्रतिमाह ₹ 3000 से ₹10000 रुपए तक की आय आराम से अर्जित कर सकते हैं।
पॉपुलर websites जहाँ पे आप अपनी photos को sell कर सकते हैं।
9. Website Designing करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
Website Designing के लिए आपके पास एक laptop और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
अगर आपको Website Designing आती है तो आप महीने के 30k – 60 हजार तक कमा सकते हैं।
जैसा की आपको पता होगा की आप web -designing कोडिंग और नॉन-कोडिंग दोनों तरीके से कर सकते हैं।
अगर आपको Coding आती है तो आप html ,css , react इत्यादि programming language का यूज़ करके बना सकते हैं।
दूसरे तरीके में आप बिना प्रोग्रामिंग भी website बना सकते हैं , जिसके लिए आप WordPress , Shopify , Wix , Joomla का इस्तेमाल करके एक अच्छी , आकर्षित website बना सकते हैं।
इन websites को बनाने के लिए आप client से 20 हज़ार से 50 हजार तक पर website charge कर सकते हैं।
वेबसाइट डिज़ाइन करना बहुत ही आसान है। अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग नहीं आती है तो आप इसे 10 -12 घंटे में सीख कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
वेबसाइट डिजाइनिंग का काम ढूंढने के लिए आप पॉपुलर freelancing प्लेटफॉर्म्स पे gig बना कर इस सर्विस को क्लाइंट को दे सकते हैं।
इसके अलावा आप अपनी डिज़ाइन की हुई वेबसाइट की वीडियो , फोटोज regularly सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पैर शेयर करके भी क्लाइंट के साथ काम कर सकते हैं।
10. Blogging के द्वारा बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
आप Blogging करके भी online paise कमा सकते हैं। आप blogger.com पे जाके अपना अकाउंट बना कर ब्लॉग फ्री में पब्लिश कर सकते हैं।
अगर आप अपनी ब्लॉग की शुरुआत blogger.com से करते हैं तो आपको hosting और Domain में भी कुछ खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पे 20 – 25 आर्टिकल डालना है, और जैसे ही आपके ब्लॉग पे अच्छी ट्रैफिक आनी शुरू हो जाए , आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट से Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं।
Google Adsense के अलावा भी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं , जैसे की Affiliate Marketing के प्रोडक्ट्स को दिखा कर के भी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे।
Blogger.com के अलावा आप चाहो तो अपनी ब्लॉग वेबसाइट के लिए custom domain और अपनी जरुरत के अनुसार होस्टिंग का भी चयन कर सकते हैं।
ये custom domain और Hosting paid होगी , लेकिन आपको इसमें और भी ज्यादा features मिलेंगे जो की आपको आपकी ब्लॉग्गिंग की journey में काफी मदद करेगी।
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें :
1. ब्लॉग Niche का चयन करना – आप किस केटेगरी में अपनी ब्लॉग लिखेंगे यह जानना बहुत जरुरी है।
2 . रेगुलर high -quality ब्लॉग पब्लिश करना।
3.गूगल adsense का अप्रूवल लेना।
4.अपने ब्लॉग को regularly अपडेट करते रहना।
निष्कर्ष
आशा करती हुँ की आपको हमारा ये ब्लॉग बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए के 10 तरीके अच्छा लगा हो। इस ब्लॉग में बताये गए 10 में से जो भी कोई एक या दो तरीके का इस्तेमाल करके आप भी महीने के 30 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर पाएंगे।
आप अपनी रुचि के अनुसार कोई भी तरीका चुन कर उसपे काम करना शुरू कर सकते हैं।
ध्यान रहे दोस्तों की जब आप किसी भी चीज़ पे लगातार परिश्रम करेंगे तो सफलता जरूर’मिलेगी।
आप अपने सुझाव हमे comments में दे सकते हैं।
YouTube Se पैसे कैसे कमाए?
Youtube पे आप video अपलोड करके महीने के 30 हजार – 70 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।Youtube पे आप educational वीडियो , Technical video, entertainment वीडियो , Voiceover वीडियो भी बना सकते हैं।
आप vlog वीडियो भी बना कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
क्या बिना पैसे लगाए पैसे कमाए जा सकते हैं ?
हाँ , आज के डिजिटल युग में आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं। बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के लिए आप youtube पे video अपलोड करके , Blogger.com पे ब्लॉग लिखकर , social media influencer बनके , Freelancing करके , एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
Online पैसे कैसे कमाए (Online Paise Kaise Kamaye)?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Youtube चैनल पर विडियो अपलोड करें , Blog लिखें , फ्रीलांसिंग का काम करें , कंटेंट राइटिंग का काम करें , ऑनलाइन Tutor बनें ,
सोशल मीडिया accounts को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं।
1000 रुपए रोज कैसे कमाएं?
फ्रीलांसिंग का काम (Logo Designing , Video Editing ) करके घर बैठे रोज के 1000 कमा सकते।
Social Media एकाउंट्स को मैनेज करके रोज के 1000 कमाए ।
एफिलिएट मार्केटिंग करके घर बैठे रोज के 1000 कमाएं ।
Part -time ऑनलाइन Tutions पढ़ा कर घर बैठे रोज के 1000 कमाएं ।
अपने पसंदीदा articles लिखकर घर बैठे रोज के 1000 कमाएं।
यूट्यूब पे short वीडियोस अपलोड करके घर बैठे रोज के 1000 कमाएं।
अन्य पढे:
- स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाए 2024
- Shopify पर पैसे कमाने के 10 बढ़िया तरीके
- 2024 में मोबाइल फोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? जाने 10 Best तरीके
- Pinterest से पैसे कैसे कमाये (50,000/महीना)- 10 आसान तरीके
- ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय से पैसे कैसे कमाए-2024( कमाए 1 लाख रुपये महिना )
- 2024 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ-15 आसान तरीके
- Freelancing काम करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए-10 बढ़िया तरीके
- Google से पैसे कैसे कमाए के 10 आसान तरीके -कमाई (20K से लाखों रुपए/महीने)
- Whatsapp se paise kaise kamaye-10 आसान तरीके
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 ( जानिए सबसे आसान तरीके)
- Facebook से पैसे कैसे कमाए 2024 (10 आसान तरीके कमाई ($750)
- घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए -Online पैसे कमाने के 14 बेस्ट आसान तरीके
- 2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (60K से 1L/महीने)