Facebook से पैसे कैसे कमाए  2024  (10 आसान तरीके कमाई ($750)? facebook se paise kaise kamaye

facebook se paise kaise kamaye hindi, facebook page se paise kaise kamaye, facebook ads se paise kaise kamaye, facebook se online paise kaise kamaye, facebook se earn kaise kare

हेलो रीडर्स  ,

क्या आप जानते हैं की आप Facebook  का सही तरीके से इस्तेमाल करके महीने के 60-80K  तक कमा सकते हैं ?

आज कल इंटरनेट के युग में हर व्यक्ति  सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम  का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए  करते हैं , लेकिन आप फेसबुक का सही तरीके से इस्तेमाल करके महीने के 60-80k  कमा सकते हैं । 

India  में कुल फेसबुक उसेर्स की संख्या 366.9 million है , और आप facebook को मनोरंजन के साथ साथ कमाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 आज के इस लेख में मैं आपको Facebook से पैसे कमाने के 10 ऎसे तरीके बताउंगी जिससे आप फेसबुक से  महीने के 60-80k  तक कमा पाएंगे। 

तो फेसबुक से हम कैसे पैसे कमा सकते हैं , फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं , facebook se paise kaise kamaye , facebook se paise kaise kama sakte hain,इन सब सवालों के जबाब  मैं इस लेख में आपको बताउंगी । 

Table of Contents

फेसबुक पर कमाने के लिए क्या जरूरी है?

  1. फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपका एक पर्सनल अकाउंट होना जरुरी है ।अगर आपने फेसबुक पे अकाउंट नहीं बनाया है तो आप सबसे पहले फेसबुक पे sign up कर लीजिये । 
  1. फेसबुक पे अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ एक Phone  number  और एक ईमेल id की जरुरत है। 
  1. फेसबुक का नया अकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें।  Facebook Signup

4. आपको अपने पर्सनल फेसबुक प्रोफाइल को प्रोफेशनल मोड में स्विच करना है , जिससे की आपको अपनी प्रोफाइल से रिलेटेड डिटेल्स को  देख पाएंगे। जैसे की कितने फोल्लोवेर्स बढ़े , आपके किस पोस्ट ने कैसा परफॉर्म किया इत्यादि।

 आप चाहो तो अपना एक बिज़नेस का या खुद का पेज भी बना सकते हैं। पेज में भी आप सारी  डिटेल्स को देख पाएंगे और विज्ञापन भी चला पाएंगे। 

5.फेसबुक चलाने के लिए आपके पास एक smartphone और लैपटॉप भी होना चाहिए। 

6. एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। 

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024

1.फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए (Facebook page se paise kaise kamaye)

Facebook page se paise kaise kamaye)

फेसबुक का पेज बनाकर आप महीने के 30-50 हज़ार तक कमा सकते हैं। 

आप एक Niche (केटेगरी) से सम्बंधित पोस्ट और वीडियोज बनाकर  अपनी फेसबुक पेज के ऑडियंस को बढ़ा सकते हैं, 

कुछ समय बाद आप इन्ही ऑडियंस को अपना प्रोडक्ट , कोर्सेज बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

 आप एक अच्छी ऑडियंस वाली पेज को बेच भी सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

आपका काम बस एक niche में फेसबुक पेज बना कर उसके ऑडियंस को बढ़ाना है फिर आप अपने फेसबुक पेज को बेच पाएंगे। 

Apna Facebook Page banane ke liye yahan click karen

2. फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए (Facebook group se paise kaise kamaye)

Facebook Group banakar facebook se paise kamaye
Facebook Group banakar facebook se paise kamaye

आपने फेसबुक ग्रुप के बारे में तो सुना ही होगा। 

फेसबुक का ग्रुप बना कर भी आप महीने के  60-80K तक कमा सकते हैं। 

आप फेसबुक ग्रुप एक niche में बनाकर , उसमे अच्छे फोल्लोवेर्स बढाकर अच्छे पैसे कमा पाएंगे। 

आप फेसबुक ग्रुप में अपने प्रोडक्ट्स, कोर्सेज को प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

आप अपने फेसबुक ग्रुप में Sponsored पोस्ट डाल कर भी पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आपके फेसबुक ग्रुप में बहुत सारे ऑडियंस जुड़े हैं तो कंपनियां अपनी प्रोडक्ट, सर्विस के प्रमोशन के लिए  आपसे कांटेक्ट करेगी और उनके प्रोडक्ट के प्रमोशन के बदले आपको पैसे देती है। 

Facebook Group banane ke liye yahan click karen

3. FB विज्ञापन चलाकर Facebook से पैसे कमाए (Facebook ads se paise kaise kamaye)

Facebook ads se paise kaise kamaye
Facebook ads se paise kaise kamaye

क्या आपको पता है की आप फेसबुक पे विज्ञापन भी चला  सकते हैं?

फेसबुक ने हम सभी users के लिए फेसबुक बिलकुल ही फ्री रखा है, आप फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आपको Facebook Ads का सहारा लेना होगा। 

फेसबुक पे विज्ञापन चलाने के लिए आपको फेसबुक को पैसे देने होते हैं। 

फेसबुक एड्स के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट्स , सर्विस लोगों को बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आप फेसबुक एड्स चलना अच्छे से जानते हैं तो आप लोगों को भी उनके प्रोडक्टस बेचने में मदद कर सकते हैं, और अच्छा पैसे उनसे ले सकते हैं। 

फेसबुक AD चलने के लिए आपको एक फेसबुक पेज की जरुरत होगी। 

फेसबुक ad आप अपने पर्सनल Ad  Account  या बिज़नेस Ad Account  से चालू कर सकते हैं । 

4. Affiliate marketing करके Facebook से पैसे कमाए (Affiliate Marketing se paise kaise kamaye)

Affiliate marketing se facebook se paise kaise kamaye
Affiliate marketing se facebook se paise kaise kamaye

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े हैं और अपनी रेफरल लिंक के द्वारा खरीदारी करवाना चाहते हैं तो फेसबुक आपकी काफी मदद कर सकता है। 

अगर आपने अपना फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप पे बहुत सारे फोल्लोवेर्स हो चुके हैं , तो आप अपनी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक ग्रुप और पेजेज में डाल सकते हैं। 

आप अपनी एफिलिएट लिंक को अपनी प्रोफाइल के डिस्क्रिप्शन में , पोस्ट के कैप्शन में लगा सकते हैं। 

अब अगर आपकी फेसबुक प्रोफाइल में अच्छे फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तो वे आपकी लिंक से खरीदारी करेंगे और आप इससे पैसे भी कमा पाएंगे। 

अपनी प्रोडक्ट लिंक डालने से पहले ये जरूरी है की आप उस प्रोडक्ट से सम्बंधित कुछ फायदे बताएं , जिससे की आप अपनी ऑडियंस का भरोसा जीत पाएंगे और फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे 

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें :

 Affiliate Marketing से  पैसे कैसे कमाए 

  घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 

Youtube से  पैसे कैसे कमाए 

5. Freelancing करके हर दिन Facebook से पैसे कमाए (Freelancing se paise kaise kamaye)

Freelancing se facebook se paise kaise kamaye
Freelancing se facebook se paise kaise kamaye

फ्रीलांसिंग करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स हैं (Upwork, Fiverr , Peopleperhour, इत्यादि )जहाँ पर आपको  signup करके अपना अकाउंट बनाना होगा , और क्लाइंट के साथ काम करने के लिए आपको बराबर उन प्लेटफॉर्म्स पे नजर रखनी होगी। 

क्या आपको पता है की आप  फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पे बिना Signup  किये भी फेसबुक के जरिये Freelancing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

आप अपनी प्रोफाइल पे अपनी स्किल्स से सम्बंधित पोस्ट , वीडियोज  बना कर बहुत सारे क्लाइंट्स को अपनी सर्विसेज के लिए आकर्षित कर सकते हैं। 

साथ ही साथ आप जिस तरह के लोगों को अपनी सर्विस देना चाहते हैं उनको अपने प्रोफाइल में जोड़ कर उन्हें अपनी सर्विसेज से सम्बंधित जानकरी दे सकते हैं, और फेसबुक से अच्छे पैसे कमा सकते हैं

आपको बस आवश्यकता होगी :

  1. एक facebook प्रोफाइल की 
  2. एक स्किल की जिसमे आप लोगों को सर्विस देना चाहते हैं। 

तो आज ही  आप अपनी फ्रीलांसिंग का सफर फेसबुक के माध्यम से शुरू कर सकते हैं। 

6. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए (Facebook marketplace se paise kaise kamaye)

Facebook  Marketplace se paise kaise kamaye
facebook Marketplace se paise kaise kamaye

अगर आपके पास कोई खुद का प्रोडक्ट है, या आपकी कोई बिज़नेस है जिसके प्रोडक्ट्स आप लोगों को बेचना चाहते हो , तो फेसबुक मार्केटप्लेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

Facebook Marketplace से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक मार्केटप्लेस  में अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके उससे सम्बंधित जानकारी दे सकते हैं। 

जैसे ही आप कोई प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस में लिस्ट करते हैं, जो लोग आपके प्रोडक्ट में इच्छुक होंगे वो आपको मैसेज या कॉल करेंगे। 

फिर आप उनको अपने प्रोडक्ट बेच पाएंगे। 

फेसबुक मार्केटप्लेस में अपनी लिस्टिंग को टॉप पे रखने के लिए  , ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए आप फेसबुक मार्केटप्लेस में विज्ञापन भी चला सकते हैं और फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। 

फेसबुक मार्केटप्लेस  में अपने प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Facebook Marketplace 

अन्य लेख भी पढ़ें : Affiliate Marketing से  पैसे कैसे कमाए 

                      घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 

7.  वीडियो, Reels डालकर FB से पैसे कमाए (Facebook Reels se paise kaise kamaye)

Videos, Reels se facebook se paise kaise kamaye
Videos se Facebook paise kaise kamaye

फेसबुक पर आप वीडियोज  अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

video में आप एजुकेशनल वीडियो , मनोरंजन वीडियो ,शार्ट वीडियोस या अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड वीडियो भी बना सकते हैं। 

फेसबुक पे अपनी वीडियो अपलोड करने के बाद आपको Creator Studio से Monetization के लिए अप्लाई करना होगा।

अगर आप मॉन्टेटिज़ेशन criteria को पूरा करते हैं, फिर आप अपनी videos पे In Stream Ads दिखाकर भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। 

फेसबुक पे वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के लिए आपके पास  10000 फोल्लोवेर्स होने चाहिए। 

और इनमे से कोई एक क्राइटेरिया पूरा करना होगा। 

  • 5,000 post engagements in last  60 days
  • 180,000 minutes viewed in  last 60 days
  • 30,000 1-minute views for 3-minute clips in last 60 days

8. Referral link शेयर करके पैसे कमाए (Referral link se paise kaise kamaye)

Referral marketing se facebook se paise kaise kamaye
Referral marketing se facebook se paise kaise kamaye

आप Referral मार्केटिंग के द्वारा भी फेसबुक से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

सबसे पहले आपको रेफरल मार्केटिंग websites पे  sign up करके अपना referral लिंक प्राप्त करना होगा, फिर आपको उस लिंक को अपने प्रोफाइल , पेज , ग्रुप में लोगों को शेयर करना होगा। 

जब भी कोई आपकी लिंक पे क्लिक करता है , App को डाउनलोड करता है , referral company आपको कमिशन देती है।

Referral मार्केटिंग में आपको कमीशन में कुछ discounts , गिफ्ट कार्ड , या कुछ फ्री सामान  या पैसे देती है। 

कुछ पॉपुलर रेफरल कंपनी जिसपे आप Sign Up कर के रेफरल मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते हैं।

CompanyReferral Reward
Dropbox500 MB to 1 GB of extra storage space
Hostinger20% commission from referral’s purchase
Fiverr10% of referral’s first order
Swagbucks10% of referral’s earnings
SoFi$20 in reward points per referral
Google Workspace$8 to $23 per user referred
T-Mobile$50 per referral
AstraUp to $375 per sale
SugarSync10 GB of storage space per referral
FreeAgent10% discount on subscription plan per referral

अन्य लेख भी पढ़ें : Affiliate Marketing से  पैसे कैसे कमाए 

                      घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 

Youtube से  पैसे कैसे कमाए 

9. अकाउंट मैनेज करके फेसबुक से पैसे कमाए (Account manage karke facebook se paise kaise kamaye)

Account manage karke  facebook se paise kaise kamaye
Account manage karke facebook se paise kaise kamaye

क्या आपको पता है आप किसी बिज़नेस, एक्टर/एक्ट्रेस  या व्यक्ति  का फेसबुक पेज मैनेज करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप फेसबुक पेज को ग्रो करने में एक्सपर्ट हैं , तो आप बिज़नेस या व्यक्ति को अपनी सर्विस दे सकते हैं और फेसबुक से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

आपका काम उनके लिए पोस्ट बनाना और रेगुलर पोस्ट डालना होगा। 

आप किसी बिज़नेस से बात कर सकते हैं की कैसे आप उनके बिज़नेस का पेज या ग्रुप पे फोल्लोवेर्स के नंबर बढ़ा सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आप फेसबुक एड्स चलाने में अच्छे हैं तो आप उस बिज़नेस का ad अकाउंट को भी मैनेज करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

अन्य लेख भी पढ़ें : Affiliate Marketing से  पैसे कैसे कमाए 

                      घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 

Instagram से पैसे कैसे कमाए 

Youtube channel se paise kaise kamaye

10. अपना कोर्स बना कर फेसबुक से पैसे कमाए (Course banakar facebook se paise kaise kamaye)

Course Banakar facebook se paise kaise kamaye
Course Banakar facebook se paise kaise kamaye

आप अपना खुद का कोर्स बना कर भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। 

आजकल बहुत सारे लोग नयी नयी तकनीक सीखना चाहते हैं जिससे की वो अपने  बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा कर अच्छे पैसे कमा सकें। 

ऐसे में अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट हैं , तो अपना कोर्स लांच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पे अपनी स्किल  सम्बंधित पोस्ट, रील्स , वीडियोज  बना कर बहुत सारे लोग जो उस स्किल को सीखना चाहते हैं , उनको आकर्षित कर सकते हैं, और उन्हें अपना कोर्स बेच कर अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। 

आप अगर अपना कोर्स  लांच कर चुके हैं तो आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल , अपने फेसबुक पेज, अपने फेसबुक ग्रुप में लोगों को अपने कोर्स के बारे में बता सकते हैं। 

जो भी लोग आपके कोर्स में इच्छुक होंगे वो आपका कोर्स खरीदेंगे, और आप भी फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे।  

अन्य लेख भी पढ़ें : Affiliate Marketing से  पैसे कैसे कमाए 

                      घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 

Instagram से पैसे कैसे कमाए 

निष्कर्ष :

आप भी फेसबुक का सही तरीके से इस्तेमाल करके महीने के 60-80 हज़ार तक कमा सकते हो।  आप फेसबुक पे अपनी पेज बनाकर उसपे अच्छे कंटेंट (फोटोज , वीडियोज, शॉर्ट्स ) डाल कर अच्छी ऑडियंस बना सकते हैं। 

 बाद में आप उन्ही ऑडियंस को अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

आपके अच्छे फोल्लोवेर्स /फैन फोल्लोविंग  बढ़ जाने के बाद कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन करने के लिए आपसे कांटेक्ट करेगी और आप फेसबुक की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

तो फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आज ही अपना एक फेसबुक पेज बनायें। 

अगर आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित कोई भी समस्या , सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचायें ताकि वे भी फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं जान पाएंगे 🤗। 

FAQ

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

पिछले 60 दिनों में कम से कम 10,000 फॉलोअर्स (या कम से कम 250 रिटर्न व्यूअर),करने पे पैसे मिलते हैं ।

फेसबुक में पैसे कब मिलते हैं?

 फेसबुक पर पिछले  60 दिनों में कम से कम 10,000 फॉलोअर्स (या कम से कम 250 रिटर्न व्यूअर), 50,000 पोस्ट एंगेजमेंट या 180,000 वॉच मिनट पूरा करने पे पैसे मिलते हैं 

फेसबुक पर भुगतान पाने के लिए आपको कितने व्यूज चाहिए?

फेसबुक पर भुगतान पाने के लिए पिछले 60 दिनों में कम से कम 10,000 फॉलोअर्स (या कम से कम 250 रिटर्न व्यूअर), 50,000 पोस्ट एंगेजमेंट या 180,000 वॉच मिनट जरुरी है ।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है?

फेसबुक पेज बनाकर विडियो को मोनेटाइज करके, स्पोंसर, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेल करके, अपनी सर्विस देकर आदि तरीको से पैसे कमा सकता हैं।

फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है?

फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए Facebook Page बनाना पड़ता है और कम से कम 10K फॉलोअर्स कम्पलीट करना पड़ता हैं।

अन्य लेख भी पढ़ें :

2 thoughts on “Facebook से पैसे कैसे कमाए  2024  (10 आसान तरीके कमाई ($750)? facebook se paise kaise kamaye”

  1. फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकर अच्छा लगा। यह पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत मददगार है जो सोशल मीडिया का उपयोग करके आय अर्जित करना चाहते हैं। धन्यवाद इसे साझा करने के लिए!

    Reply

Leave a comment