Google se paise kaise kamaye, google se paise kaise kama sakte hain, google se paise kamane ka tarika, google kya hai, गूगल से पैसे कैसे कमाए
हेलो रीडर्स,
GOOGle का नाम तो आपने सुना ही होगा ? लेकिन क्या आपको पता है की गूगल से पैसे भी कमाए जा सकते हैं?
Google का इस्तेमाल हम किसी भी चीज़ के बारे में जानने के लिए करते हैं और गूगल का इस्तेमाल विश्वभर में किया जाता है। Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है।
गूगल का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप भी महीने के 20 हज़ार से 1 लाख तक पर महीने कमा सकते हैं।
आज के इस लेख में हम गूगल से पैसे कैसे कमाए , गूगल से पैसे कैसे कमा सकते हैं , गूगल क्या है , Google se paise kaise kamaye, google se paise kamane ka tarika, और गूगल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके की बात करेंगे , और अगर आपने हमारे दिए गए सुझाव को सही से फॉलो किया तो आप भी गूगल से अच्छे पैसे कमा सकेंगे।
Google क्या है? (What is Google in Hindi)
Google विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है। विश्वभर में 92 % सर्चेस गूगल में ही की जाती है, और 8.5 बिलियन Searches हर दिन गूगल पे किये जाते हैं।
Google को Stanford के दो छात्र: Larry Page and Sergey Brin ने 1997 में बनाया था
गूगल का असली नाम BAKRUB था, जो एक बैकलिंक्स (Baclink) साइट थी ,बाद में इसका नाम बदलकर Google कर दिया गया।
गूगल का नाम mathematis के शब्द “googol” से लिया गया है। googol का मतलब है 1 के पीछे 100 zero।
Google के और भी बहुत सारे Products हैं , जिनका इस्तमाल हम हर दिन करते हैं :-
- Gmail
- Google docs,
- Google sheets,
- Google Pay
- Google play store
- Chrome Browser
- Google Adsense
- Google My Business , etc.
2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए? (Google Se Paise Kaise Kamaye)
1. Google Job करके गूगल से पैसे कैसे कमाए
आप गूगल में जॉब करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस का अच्छा ज्ञान है तो आप भी गूगल में जॉब कर सकते हैं।
आपको समय समय पर गूगल में जॉब vacancy चेक करते रहना है , और google में जॉब के लिए आवेदन करना है।
गूगल में आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, finace , sales , marketing पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।आप अगर अभी अपना BTech का कोर्स कर रहे हैं तब भी आप गूगल में इंटर्न बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गूगल सबसे ज्यादा revenue SEA (Search engine Advertising) के माध्यम से करता है।
जिसमे बिज़नेस अपने प्रोडक्ट के लिए विज्ञापन चलाते हैं, और गूगल Advertisers से पैसे लेता है।
गूगल में जॉब की ओपनिंग या आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।
Google गूगल में के आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें
2. Google AdSense के माध्यम से गूगल से पैसे कैसे कमाए
आप अपनी खुद की ब्लॉग वेबसाइट बनाकर , गूगल adsense का अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले आपको एक Niche / केटेगरी चुनना है , जिससे सम्बंधित जानकारी आप अपनी वेबसाइट पर डालेंगे।
अब ज्यादा से ज्यादा पोस्ट आपको अपनी वेबसाइट पर डालनी है।
अगर आपकी वेबसाइट पे अच्छी ट्रैफिक आने लगे तब आप Google adsense का अप्रूवल लेकर अपनी वेबसाइट पे विज्ञापन दिखा पाएंगे, और आप Google adsense के माध्यम से कमाई कर पाएंगे।
3. ब्लॉगर के माध्यम से गूगल से पैसे कमाए
Blogger फ्री प्लेटफार्म है, जहाँ पे आप अपनी वेबसाइट को FREE में बना सकते हैं।
ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है , जिसपे आप फ्री में अपनी वेबसाइट होस्ट कर पाएंगे।
आप ब्लॉगर प्लेटफार्म से भी अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते हैं, और फ्री में अपनी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश कर सकते हैं।
Blogger से पैसे कमाने के लिए आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने होंगे और अपनी वेबसाइट पे अच्छी ट्रैफिक लानी होगी।
फिर आप अपनी वेबसाइट पे गूगल adsense का अप्रूवल लेकर अच्छे पैसे कमा सकते हो।
ब्लॉगर के तरफ से एक डोमेन भी मिलता है , आप चाहो तो custom डोमेन भी खरीद कर अपनी वेबसाइट को ब्लॉगर पे होस्ट कर पाएंगे।
Blogger से अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करने के लिए यहाँ क्लिक करें
4. YouTube के माध्यम से Google se paise kaise kamaye
गूगल के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन मन जाता है। आप यूट्यूब पे भी वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने youtube को भी गूगल adsense से जोड़ कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, कौन सी वीडियोस के ऊपर आपको विज्ञापन दिखाना है आप इसका निर्णय भी ले सकते हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप शॉर्ट्स वीडियोस, लॉन्ग वीडियोस बना कर अपलोड कर सकते हैं।
आपकी जिस तरह की वीडियोस बनाने में रुचि है वो बना सकते हैं।
आप मनोरंजन , comedy , एजुकेशनल वीडियो , या ब्लॉग की वीडियो बना कर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
अन्य लेख पढ़ें:
- मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए?
- घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए -Online पैसे कमाने के 14 बेस्ट आसान तरीके
5. गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से Google से पैसे कैसे कमाए
Google Play Store एक ऑनलाइन स्टोर है जहां आप तरह तरह के ऐप्प्स डाउनलोड करके उनका उपयोग कर सकते हैं।
यहाँ मनोरंजन के Apps , एजुकेशन के App, Train App, कैमरा App, सांग App सब उपलब्ध है।
Google Play Store दुनिया भर के अरबों लोगों को 2 मिलियन से भी ज्यादा ऐप्स और गेम की सुविधा प्रदान करता है, आप बस एक क्लिक डाउनलोड app से अपने मनचाहे app का आनंद उठा सकते हैं।
- आप भी अगर गूगल प्ले स्टोर से पैसे कामना चाहते हैं , तो आपको भी कोई ऐसा एप्प डेवलपर से बनवाना होगा जो लोगों के लिए उपयोगी हो।
अभी तक डेवलपर्स ने app को गूगल playstore पे अपलोड करके $120 बिलियन से अधिक कमा चुके हैं।
2. गूगल प्लेस्टोरे में आप रेफरल के द्वारा भी पैसे कमा सकते है।
बहुत सरे apps गूगल प्लेस्टोरे पे मौजूद हैं जिनको आप रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
3. इसके अलावा आप अपना खुद का अप्प्स बना सकते हैं, या आप डेवलपर से अप्प्स बनवा कर पैसे कमा सकते हैं।
जैसा की आपको पता होगा की एप्लीकेशन जो गूगल प्लेस्टोरे पे उपलब्ध हैं कुछ FREE में इस्तेमाल कर सकते हैं , और कुछ अप्प्स के लिए आपको सब्सक्रिप्शन फी देना होता है।
तो आप के दिमाग में भी कुछ इस तरह का आईडिया है तो आप भी अप्प्स बनवाकर उसे गूगल प्लेस्टोरे में अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
6. गूगल AdMob के माध्यम से Google से पैसे कमाए
आप गूगल एडमॉब के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं। से पैसे कमाने के लिए आपको एक एप्प बनवाना होगा।
अगर आपने अपने apps को गूगल प्ले स्टोर पे अपलोड कर रखा है , और बहुत सारे लोगों ने आपका एप्लीकेशन भी डाउनलोड किया है , तो आप गूगल एडमॉब से अपने APPS में विज्ञापन दिखा सकते हैं, और गूगल AdMob से पैसे कमा सकते हैं।
7. Google Task Mate के माध्यम से Google से पैसे कमाए
Google taskmate गूगल का एक Micro Tasking platform है जिसमे आपको कुछ टास्क चुन कर उन टास्क को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।
गूगल taskmate प्लेटफार्म आपको उन businesses से जोड़ने में मदद करती है, जो अपने टास्क को आउटसोर्स करवाना चाहते हैं।
Google taskmate में आप online survey करके , google maps से सम्बंधित टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
Google taskmate से पैसे कमाने के लिए आपको taskmate app को प्लेस्टोरे से डाउनलोड करके sign up कर लें। उसके बाद आप टास्क चुन कर उसपे काम करना शुरू कर सकते हैं।
Google taskmate में उपलब्ध केटेगरी के टास्क:
1.Engineering and Data Operations: इसमें आपको datasets से सम्बंधित काम करना होता है।
इसमें आपको diverse image and audio files की डाटा सेट्स बनानी पड़ती है, ML outputs की पुस्टि करने जैसा काम होता है।
2. Market Research and FMCG: ये टास्क FMCG और market reseach कंपनी को लोकल डाटा को समझने में मदद करती है।FMCG वे कंपनियां है जिनके प्रोडक्ट्स जल्दी बिक जाते हैं, और अन्य प्रोडक्ट्स की अपेक्षा कम दाम के होते हैं।अगर आप इस केटेगरी में काम करते हैं तो आपको लोगों के डाटा निकाल कर , ऑनलाइन सर्वेस लेना है।
3. Field Operations: गूगल Taskmate में आप ऑनलाइन काम करने के अलावा फील्ड ऑपरेशन का भी काम कर सकते हैं।जैसे की किसी बिज़नेस का ओपनिंग एंड क्लोजिंग ऑवर क्या है , इससे सम्बंधित Verification आपको करनी पड़ सकती है।किसी बिज़नेस की नाम प्लेट में क्या नाम लिखा है। इन सब की पुस्टि करने के लिए आपको फील्ड ऑपरेशन्स में मिल सकता है।
4. Not for Profits: आप नॉन प्रॉफिट संस्था के लिए काम कर सकते हैं, इसमें आप surveys , market research, and educational content से सम्बंधित टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
Google Taskmate install krne ke liye yahn click karen
8. Google Ads के माध्यम से गूगल से पैसे कमाए
गूगल adwords , जिसका अब नया नाम Google ads हो चुका है। आप गूगल एड्स से भी पैसे कमा सकते हैं।
तो आइए जानते हैं की आप google ads से किस किस तरह से पैसे कमा सकते हैं।
1. अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप उस प्रोडक्ट की ज्यादा बिक्री के लिए गूगल एड्स चला कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको टारगेटेड जो keywords आपके कस्टमर्स सर्च करते हैं google पे उन keywords को टारगेट करके गूगल एड्स चलना है
- आप अपनी खुद की कोर्स लांच करके गूगल एड्स के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपने बिज़नेस को गूगल एड्स के द्वारा प्रमोट करके गूगल एड्स के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपने ब्लॉग/ वेबसाइट पे अच्छी ट्रैफिक लेक भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपनी यूट्यूब वीडियोस पे भी गूगल एड्स चलकर व्यूज एंड सब्सक्राइबर्स बढ़ा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
9. Google Workspace Marketplace के माध्यम से गूगल से पैसे कैसे कमाए:
आप कुछ उपयोगी Addons / extensions गूगल एप्लीकेशन के लिए बनाकर उसे google workspace marketplace पे बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
जब भी google workspace marketplace पे आपके extensions की सेल होगी, आपको उसका कुछ percentage मिलेगा।
Addons किसी भी एप्लीकेशन की कार्यक्षमता को बढ़ने में मदद करते हैं, और आपको और ज्यादा फीचर्स मिल पाते हैं।
Google Workspace Marketplace dashboard
10. Google Skills में Freelancing करके :
आप गूगल स्किल्स में फ्रीलांसिंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
गूगल स्किल जैसे की Google Analytics, Google Ads, or Google Cloud Platform,Google Maps में आप फ्रीलांसिंग सर्विस देके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले आपको गूगल skills में एक्सपर्ट बनना होगा। गूगल स्किल्स सीखने के लिए आप गूगल के फ्री कोर्सेज में enroll करके certification ले सकते हैं।
Google Ads FREE में सीखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Digital Marketing Skills FREE में सीखने के लिए यहाँ क्लिक करें
निष्कर्ष :
आज के लेख में हमने सीखा की आप कैसे गूगल से महीने के ३0k से १लाख तक कमा सकते हैं।
गूगल से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, गूगल adsense बेस्ट तरीके माने जाते हैं।
अगर आप भी गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं , तो ऊपर दिए गए तरीके से आप भी गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको गूगल से पैसे कैसे कमाएं में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।