घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए -Online पैसे कमाने के 14 बेस्ट आसान तरीके

ghar baithe paise kaise kamaye, ghar baithe online paise kaise kamaye, ghar baithe internet se paise kaise kamaye, online paise kaise kamaye, online paise kamane ke best tarike.

Ghar Baithe Internet se Paise kaise kamaye: आजकल हर व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ये जानना चाहते हैं, क्यूंकि वो भी और लोगों की तरह महीने के 50K-1Lac  तक कमाने की इच्छा रखते हैं। 

और सच बताऊँ तो आजकल इंटरनेट से पैसे कमाना बहुत मुश्किल भी नहीं है। 

अगर आपमें लगन और जज्बा है तो आप भी इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं। 

आज के इस लेख में मैं आपको घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के 14 ऐसे आसान तरीके बताने वाली हूँ , जिसको  अगर आपने फॉलो किया तो आप भी ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे

 घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको बस आवश्यकता होगी एक स्मार्टफोन , एक लैपटॉप  और एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की, फिर आप भी और लोगों की तरह महीने के 50K-1Lac  कमा पाएंगे। 

आज के इस लेख में हम घर बैठे पैसे कैसे कमाए , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं, online पैसा कैसे कमाए , ghar baithe online paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से बताऐंगे।
अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं तो इस लेख को विस्तार से पढ़ें।

2024 में घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (Internet Se Paise Kaise Kamaye)?

क्या आपको नहीं लगता कि  इंटरनेट ने हमारे जीवन को काफी बदल दिया है ?और आज के युग में हम इंटरनेट के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। 

 इंटरनेट हमें विश्वव्यापी जानकारी का अभिगमन सुविधा प्रदान करता है, चाहे वह व्यापार, शिक्षा, समाचार, मनोरंजन, या सामाजिक नेटवर्किंग हो।  इंटरनेट आधुनिक युग की सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी उपलब्धि मानी जाती है। 

आज के समय में आप बिना Investment किए भी इंटरनेट से लाखों रूपये कमा सकते है, आज इंटरनेट के जरिए लाखों-करोड़ों रूपयें कमाए जा रहे है। जैसे Blogging, Facebook ,यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन टीचिंग करके ,अपना course बना कर इत्यादि। 

जैसा कि आप जानते हैं पैसे कमाने के बहुते सारे तरीके हैं , जैसे कि जॉब करके , बिज़नेस करके या ऑनलाइन व्यापर करके। आजकल युवाओं में ऑनलाइन पैसे कैसे कैसे कमा सकते हैं ये भी बहुत लोकप्रिय  हो गया है।

 बहुत सारे लोग ऑनलाइन भी अच्छे पैसे इंटरनेट की मदद से कमा रहें हैं। 

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए  आपको  क्या चाहिए?

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीज़ :

1. एक Smartphone

२. एक Skill (जिसमे आप अच्छे हो )

३. एक कंप्यूटर या लैपटॉप 

४. एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन 

अगर आपके पास ये सारी चीज़ें उपलब्ध है , तो आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

✨ शुरूआती समय में अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं भी है तब भी आप अपने ऑनलाइन पैसे कमाने की यात्रा को शुरू कर सकते हैं । 

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? —14 तरीके :

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकें हैं, पर हम आपको सबसे बेहतर  घर बैठे पैसे कमाने के 14 तरीके बताएँगे :-

1. Blogging se से पैसे कैसे कमाए :

 Blogging se paise kaise kamaye

ब्लॉग्गिंग से आप महीने के 50K- 1Lac कमा सकते हैं. इसके लिए आपको आर्टिकल्स लिखना होगा 

आप ब्लॉग्गिंग के लिए  Blogger से अपनी शुरुआत कर सकते हैं। 

Blogger पे वेबसाइट बनाना और पोस्ट लिखना FREE है। 

आपको जिस चीज़ में जानकारी है उससे ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं,और जब आपके ब्लॉग पे अच्छी ट्रैफिक आने लगे तब आप अपनी ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं मतलब विज्ञापन दिखा पाएंगे।

 और आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे। 

आप अपने ब्लॉग को WordPress पे भी बना सकते हैं , WordPress में आपको Blogger से ज्यादा विशेषताएँ मिलेंगे पर इसमें आपको 3-4 हज़ार का खर्चा आयेगा। 

आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने ब्लॉग के लिए प्लेटफार्म चुन सकते हैं.

2. YouTube  से पैसे कैसे कमाए :

YouTube  se paise kaise kamaye

 YOUTUBe  दुनिया का 2nd largest सर्च इंजन माना  जाता है। 

यूट्यूब पे विडियो अपलोड करना बिलकुल फ्री है , आप भी  जिस चीज़ में अच्छे हैं , जो आप लोगो को सीखा सकते हैं उससे सम्बंधित वीडियो बना सकते हैं। 

और जब आपके यूट्यूब चैनल पे काफी व्यूज और सब्सक्राइबर्स  आने लगेंगे तो आप अपना Youtube चैनल मोनेटाइज कर सकते हैं, और आप अच्छे पैसे YOUTUBE से कमा पाएंगे।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स एंड 3000 घंटे का watchtime होना ज़रूरी है. 

यूट्यूब पे आप मनोरंजन या अपनी दिनचर्या से सम्बंधित भी वीडियो बना कर पैसे कमा सकते हैं

3. Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए :

Affiliate marketing se paise kaise kamaye

  एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको एफिलिएट प्लेटफार्म पे जाके अपना अकाउंट बनाना होगा , उसके बाद वहां से अपना यूनिक एफिलिएट लिंक लेना होगा। 

इस यूनिक एफिलिएट लिंक को आपको अपनी वेबसाइट , ब्लॉग्स , सोशल मीडिया , यूट्यूब पे लगा सकते हैं, जिससे जो लोग आपके कंटेंट को पसंद करते हैं वो, अगर उनके लिए वो प्रोडक्ट उपयोगी होगा तो वे खरीदेंगे। 

 आपके फोल्लोवेर्स जब भी आपके लिंक पे क्लिक करके खरीदेंगे तो आपको उस खरीदारी के बदले कुछ कमीशन मिलेगा। 

जितने ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा। 

इसीलिए आपका फोकस ये होना चाहिए कि कैसे आप गुणवत्तापूर्ण कंटेंट बनाकर लोगों का ध्यान अपने प्रोडक्ट की तरफ ले जा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

बेस्ट पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म्स :

  1. Amazon Associate
  2. Flipkart associate
  3. Clickbank affiliate
  4. CJ Affiliate
  5. Shopify

4. Online Teaching Karke पैसे कैसे कमाए

online teaching karke paise kaise kamaye

आप ऑनलाइन टीचिंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. आजकल ऑनलाइन Tutors की मांग काफी बढ़ गयी है, इसीलिए अगर आप किसी सब्जेक्ट या किसी स्किल में अच्छे हैं तो ऑनलाइन पढ़ाना भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

आप ऑनलाइन टुटर भी बन सकते हैं,और अपने पार्ट-टाइम में ऑनलाइन tutions  देके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

पॉपलुलर websites  जहाँ आप पार्ट टाइम टूशनस पढ़ा सकते हैं। 

1.Tutor.com

2. Myprivatetutor.com

3.Preply.com

4. Vedentu

5.Tutors.com

ऑनलाइन पढाने के लिए आपको जरुरत होगी एक Laptop / एक Tablet और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन । 

अन्य लेख पढ़ें: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 

5. Dropshipping से पैसे कैसे कमाए 

Dropshipping se paise kaise kamaye

अगर आप भी अपनी dropshipping बिज़नेस  शुरू करना चाहते हैं,

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक इन डिमांड प्रोडक्ट का चयन करना है। 

ड्रॉपशिप्पिंग शुरू करने के लिए आपको एक Ecommerce वेबसाइट की जरुरत होगी। जिसमे आप अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करेंगे, फिर जैसे ही कोई व्यक्ति आपकी स्टोर से कोई प्रोडक्ट को आर्डर करता है आपको उस आर्डर की डिटेल्स को होलसेल सप्लायर के पास भेजनी है। 

होलसेल सप्लायर ही उस आर्डर की पैकेजिंग और डिलीवरी करेगा। 

आपका काम ईकॉमर्स वेबसाइट को सेटअप करना और उसपे ट्रैफिक लाना होगा। 

ड्रॉपशिप्पिंग के लिए shopify बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है। 

आप ड्रॉपशिप्पिंग के लिए shopify से अपनी शुरुआत कर सकते हैं।

जिसमे आप अपनी वेबसाइट आसानी से सेटअप कर सकते हैं, यहाँ आपको अपनी प्रोडक्ट लिस्ट करनी है, और जैसे ही कोई व्यक्ति आपकी ईकॉमर्स स्टोर  से आर्डर करेगा वो प्रोडक्ट की डिटेल्स आपके होलसेल सप्लायर के पास चली जाएगी। 

 और होलसेल सप्लायर ही उस प्रोडक्ट की पैकेजिंग करके आपके Customers तक वो आर्डर पंहुचा देगा।

आपका काम बस ऑनलाइन स्टोर को मैनेज करना होगा , उसपे customers लाना होगा।

आपको सामान की पैकेजिंग और डिलीवरी का कोई झंझट नहीं रहेगा। 

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होती है:

1.       इंटरनेट 

2.       Android फोन/लैपटॉप/कम्प्यूटर

3.       ई-कॉमर्स वेबसाइट

कुछ  Best Dropshipping Websites :

  1. Indiamart
  2. Shopify
  3. Blinkstore
  4. Tradeindia
  5.   Wholesale Box 

6. Freelancing se से कैसे पैसे कमाए

Freelancing se paise kaise kamaye

  अगर  आप भी फ्रीलांसिंग से पैसे कामना चाहते हैं ? तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

फ्रीलांसिंग आजकल युवाओं में काफी लोकप्रिय हो चुका है उसका कारण है काम करने की आजादी। 

फ्रीलांसिंग से आप अपने मुताबिक जितना मन हो उतने Clients  के साथ काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

सबसे पहले आपको इन डिमांड स्किल्स सीखनी चाहिए या जिस स्किल में  आप एक्सपर्ट हो उस तरह के प्रोजेक्ट्स पे आप काम कर सकते हैं.

 अपना एक पोर्टफोलियो बनायें जिसमे आपने किन किन क्लाइंट्स के साथ आपने क्या काम किया है उसके Results आप demo के तौर पर दिखा सकते हैं। 

  कुछ  popular Freelancing Platforms :

  1. Upwork
  2. Fiverr
  3. https://www.freelancer.in/
  4. Peopleperhour

ये सारे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स हैं जिनपे जाके आप अपना Freelancer अकाउंट खोल सकते हैं , और अपनी सर्विसेज से सम्बंधित पोर्टफोलियो दिखा सकते हैं। 

अगर आप अभी किसी स्किल्स में अच्छे नहीं भी हैं तो आप  इन डिमांडिंग स्किल्स सीख कर भी अपनी फ्रीलांसिंग के सफर की  शुरुआत कर सकते हैं। 

इन डिमांडिंग स्किल्स में आप ये सारे skills सीख सकते हैं :

  • Video Editing 
  • Website designing
  • SEO
  • Sales & Marketing
  • App development

अन्य लेख पढ़ें: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 

Youtube से पैसे कैसे कमाए 

7. Graphic Designing से पैसे कैसे कमाए

Graphic designing se paise kaise kamaye

ग्राफ़िक डिजाइनिंग से पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पे अकाउंट बनाके अपनी सर्विसेज दे सकते हैं. या फिर आप अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से भी क्लाइंट के लिए ग्राफ़िक्स (सोशल मीडिया पोस्ट, पोस्टर, बैनर, बिज़नेस कार्ड्स , इत्यादि ) डिज़ाइन कर सकते हैं। 

 कुछ  popular Graphic Designing Tools:

  1. Adobe Photoshop
  2. Adobe Illustrator
  3. Canva
  4. Figma
  5. Adobe Creative Cloud Express etc.

अन्य लेख पढ़ें: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 

Youtube से पैसे कैसे कमाए 

8. Content Writing से पैसे कैसे कमाए 

Content writing se paise kaise kamaye

Content Writing से पैसे कमाने के लिए आप Freelancing  websites  पे अपना अकाउंट बना कर कंटेंट राइटिंग की सर्विस क्लाइंट को दे सकते हैं। 

जिसमे आप उनकी वेबसाइट के लिए Articles लिखेंगे, उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज  के लिए कंटेंट लिखेंगे । 

आप अपनी वेबसाइट भी बना सकते हैं जिसमे आप अपने लिए कंटेंट लिख कर अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं। 

इसके अलावा बहुत सारी websites गूगल पर हैं जो आपको गेस्ट ब्लॉग्गिंग का अवसर देते हैं, आप उन websites पे जाकर अपना कंटेंट लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं। 

आप सोशल मीडिया पे भी अपनी Content Writing स्किल्स की सर्विसेज क्लाइंट को देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

9. Website Designing से पैसे कैसे कमाए

घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए -Online पैसे कमाने के 14 बेस्ट आसान तरीके

क्या आप जानते हैं की आप वेबसाइट डिजाइनिंग की सर्विस देकर भी महीने के 50k-1Lac कमा सकते हैं?

आज कल हर एक बिज़नेस ऑनलाइन जाना चाहता है,  इसमें वेबसाइट डिजाइनिंग स्किल्स की भी डिमांड काफी बढ़ चुकी है। 

अगर आप वेबसाइट डिजाइनिंग में अच्छे हो तो आप फ्रीलांसिंग और सोशल मीडिया से बड़े ही आसानी से Client का पता लगा सकते हैं। 

वेबसाइट डिजाइनिंग आप कोडिंग के साथ और कोडिंग के बिना भी कर सकते हैं। 

Coding se Website बनाने के  लिए आप HTML , Css , Javascript , React  में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। 

अगर आप बिना Coding के वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप WordPress , Wix , Webflow  का उपयोग  करके वेबसाइट बना सकते हैं। 

10. Video editing karke पैसे कैसे कमाए

Video editing se paise kaise kamaye

आप वीडियो एडिटिंग करके भी महीने के 50-1Lac तक की कमाई कर सकते हैं, जैसा की आप जानते हैं की आजकल वीडियो एडिटिंग की काफी डिमांड है।

 हर एक बिज़नेस को अपनी सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स बढ़ाने हैं, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ाने हैं, ऐसे मेंआप वीडियो एडिटिंग की सर्विसेज देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Popular Tools For वीडियो एडिटिंग:

 Adobe Premiere Pro

 Filmora 

 Adobe After Effects

 Openshot इत्यादि  

वीडियो एडिटिंग आप Youtube , udemey ,skillshare से सीख सकते हैं। 

11. Photos sell karke  पैसे कैसे कमाए

Photos sell karke paise kaise kamaye

 अगर फोटो खींचना आपका पैशन है , तो आप अपनी high quality फोटोज बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। 

जैसा की आप जानते होंगे बहुत सारी वेबसाइट हैं जो stock photos और videos लोगों को बेचती है , इन फोटोज और वीडियोस को आप खरीद कर ही आप उसका उपयोग  कर सकते हैं। 

आप इन्ही Stock images / Stock videos की वेबसाइट पे अपनी High Quality photos और Videos को बेच सकते हैं। 

एक बार आपकी Photos और Videos selling के लिए approve हो गयी फिर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

कुछ पॉपुलर जहाँ आप अपने फोटोज एंड वीडियोस को लिस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। 

1. Shutterstock

2. Adobe Stock

3. Getty Images

4.Istockphoto

5. Freepik

6.Alamy

7.500px

सबसे पहले आपको अपनी Photos को स्टॉक इमेजेज वेबसाइट पे लिस्ट करनी है ,  जब भी कोई बिज़नेस, या व्यक्ति आपकी फोटोज को कमर्सिअली उपयोग करना चाहेंगे ,तो उसे उस फोटो को लाइसेंस करना होगा। 

जब भी वो व्यक्ति आपकी Photos को खरीदता है तब आपको कमीशन मिलता है। 

12. Meeso  से पैसे कैसे कमाए

Meesho se paise kaise kamaye

क्या आप जानते हैं की आप  Meesho से घर बैठे कमाई कर सकते हैं?

Meesho पे  कपड़े , ब्यूटी प्रोडक्ट्स और किचन इत्यादि का सामान की खरीदारी की जा सकती है। 

आप  Meesho से पैसे कमाने के लिए खुद को प्रोडक्ट्स के supplier के तौर पे रजिस्टर कर सकते हैं। 

अगर आपका कोई अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए नहीं है तो आप Messho पे सामान की Reselling भी कर सकते हैं। 

उसके लिए आपको Meesho पे अपना एक अकाउंट बनाना है, और फिर आप meesho के सामान को अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प , टेलीग्राम ) पे उन प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं। 

अब जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से सामान खरीदेगा आपको उसके लिए कमीशन दिया जायेगा। 

13. Facebook aur instagram से पैसे कैसे कमाए 

Facebook Aur Instagram se paise kaise kamaye

आप facebook और इंस्टाग्राम से भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं , तो आएये हम जानें की आप ये कैसे कर सकते हैं। 

सबसे पहले आपको एक Niche /केटेगरी  चुनना है। 

फिर आप उस niche से सम्बंधित पोस्ट, वीडियो , reels  बना कर लोगों की मदद कर सकते हैं। 

आपकी अगर सोशल मीडिया पे  अच्छी ऑडियंस है तो आप पॉपुलर brands , Businesses के साथ  collaboration करके उनकी प्रोडक्ट या सर्विसेज को प्रमोट कर सकते हैं। 

आप एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म्स से जुड़ कर उनके प्रोडक्ट्स को अपनी प्रोफाइल पर  भी प्रमोट कर सकते हैं, और आपको हर एक sell के लिए कमीशन दिया जायेगा। 

आप अपने खुद के प्रोडक्ट्स को भी इंस्टाग्राम, फेसबुक पर प्रमोट कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आपकी अच्छी ऑडियंस है , और आप किसी skill  में एक्सपर्ट हैं तो आप वो courses बेच कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

14. Apna course बना कर पैसे कैसे कमाए

Apna course bana kar paise kaise kamaye

आजकल E-Learning की डिमांड भी काफी बढ़ चुकी है , अब लोग ज्यादा से ज्यादा कोर्सेज को ऑनलाइन ही देखना पसंद करते हैं। 

ऐसे में आप अपना कोर्स जिसमे आप एक्सपर्ट हैं और लोगों की मदद कर सकते हैं , बना कर भी  घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

ऑनलाइन आपको बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म्स मिल जायेंगे जहाँ आप अपने कोर्स को अपलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

कुछ popular प्लेटफॉर्म्स जिसपे आप अपना कोर्स रिकॉर्ड करके upload कर सकते हैं:

Udemy

Skillshare

Teachable

Thinkific

Coursera

Conclusion – Ghar Baithe Paise kaise Kama sakte hain.

आज के लेख में हमने घर बैठे आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से बताने का प्रयत्न किया है। 

आप ऑनलाइन पैसे कमाने के 14 तरीकों के बारे में आपको बताया है, आपको जो सारे तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सही लगता है , आप उससे अपनी शुरुआत कर सकते हैं। 

Comments में बताइए आपको हमारा ये लेख कैसा लगा?

अन्य लेख पढ़ें: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 

Youtube से पैसे कैसे कमाए 

1 thought on “घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए -Online पैसे कमाने के 14 बेस्ट आसान तरीके”

Leave a comment