इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 ( जानिए सबसे आसान तरीके)

Instagram अब न केवल मनोरंजन का एक माध्यम है, बल्कि व्यवसाय और पैसे कमाने का एक नया द्वार बन गया है, Instagram आजकल व्यापारिक लाभ के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण संचालन के रूप में विकसित हो गया है। यहाँ हम देखेंगे कि 2024 मे इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

Table of Contents

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (11 आसान तरीके)

जैसा की आप सबने सुना होगा की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे follower होने चाहिए। शुरुआत मे अगर आपके पास सिर्फ 500-1000 follower है तब भी आप पैसे बना सकते हो। बहुत तरीकों से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जाते है। जेसे जेसे आपको अनुभव होगा आपको बहुत तरीके जानने को मिलेंगे, लेकिन मे आपको यहा पर जो सबसे आसान, प्रख्यात और अच्छे तरीके है उसके बारे मे बताऊँगा.

1. Instagram पर Brand-Sponsorship प्राप्त करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

sponsorship se paise kamaae
  • Brand-sponsorship का मतलब कोई कंपनी अपनी वस्तु(Product) या सेवा(service) का प्रचार करने के लिए किसी Instagram influencer का संपर्क करती है। और इसके बदले कंपनी उस Instagram influencer(अच्छे और ज्यादा follower वाला व्यक्ति) को इसके बदले मे कुछ पैसे या उनकी वस्तु देती है।
  • शुरुआत मे आपके follower कम है तो आप खुद भी ऐसी कंपनी से संपर्क कर सकते हो जिनको अपनी वस्तु या सेवा का प्रचार करवाना हो। कम follower की वजह से कंपनी आपको ज्यादा पैसे न दे पर आप कम पैसे मे भी उनकी वस्तु या सेवा का प्रचार कर सकते हो।
  • Instagram पर ये जरूर ध्यान रखे की आप किसी एक ही विषय के अनुरूप Video या Post डाले, जिससे आपके follower भी वही बनेगे जिसे आपके विषय मे रुचि(interest) हो। जिसकी वजह से आप जब किसी कंपनी को उनकी वस्तु या सेवा का प्रचार करने के लिए संपर्क करे या कोई कंपनी आपसे संपर्क करे तो आप उनसे अच्छे-खासे पैसे चार्ज कर सको।
  • उदाहरण: आप योगा करते हो, आपको योग के बारे मे बहुत अच्छी जानकारी है तो आप Instagram पर योगा के video और post डालोगे और आपके follower भी वही होंगे जिनको योगा मे रुचि है। इसका मतलब आपके पास सिर्फ एक ही तरह के follower है।
  • अब जब भी कोई एसी कंपनी जिनकी योगा से अनुरूप वस्तु या सेवा है और वो जब आपसे संपर्क करेंगे या आप उनसे सपर्क करोगे तो उनका और आपका दोनों का ज्यादा फायदा होगा.

2. अफिलीएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) करके पैसे कैसे कमाए

Affiliate marketing se paise kamaae
  • अफिलीएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) मतलब किसी अन्य कंपनी या व्यक्ति की वस्तु(product) या सेवा(service) का प्रचार करके,उसको बेचके कमिशन से पैसे कमाना।
  • आप अपने Instagram पर अपने video या post के माध्यम से ऐसी वस्तु या सेवा का प्रचार करके उसको बेचना है, आपको उसके लिए अलग से एक link मिलेगी। जब भी कोई आपकी link से वस्तु या सेवा खरीदेगा तो आपको अफिलीएट कमिशन मिलेगा।
  • अपनी लिंक को Instagram Bio मे ही डालना है, अगर एक से ज्यादा वस्तु या सेवा का प्रचार कर रहे हो तो आप linktree पर जाके वहा से एक से ज्यादा लिंक बनाके अपने Instagram bio मे प्रचार कर सकते हो।
  • पर आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है की आप जिस भी विषय (Topic) के विडिओ ओर पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डालते हो तो, सिर्फ उसी विषय से ही मिली-जुली वस्तु या सेवा का प्रचार करे। ताकि ज्यादा लोग उसे खरीदेंगे और आपको ज्यादा कमिशन मिलेगा।
  • अफिलीएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अफिलीएट प्रोग्राम जेसे की Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, Click bank, Leads Guru, CJ Affiliate, Commission Junction, V commission पर जाके अपना अकाउंट बनाना है, फिर आपको वहा से आप जिस भी वस्तु या सेवा का प्रचार करना चाहते हो, उसकी अफिलीएट लिंक मिल जाएगी और फिर उसे आप अपने इंस्टाग्राम मे प्रचार कर सकते हो।

3. इंस्टाग्राम पर अपना कौशल दिखाके (Freelancing skill) पैसे कैसे कमाए

Skills se paise kamaae
  • इंस्टाग्राम पर आप अपना कौशल(Skill) दिखा कर भी पैसे काम सकते हो।
  • आज Online internet के जमाने मे अगर आपके पास विडिओ एडिटिंग (Video editing), ग्राफिक डिजाइन (Graphic Design), कंटेन्ट क्रीऐशन (Content creation), वेबसाईट डिजाइन (Website Designing), लोगों डिजाइन ( logo design), और भी बहुत सारे कौशल है जिन्हे आप सीखके उसकी विडिओ बनाके अपने Instagram पर डालनी है।
  • अब जब भी किसी व्यक्ति को उस कौशल की जरूरत होगी तब वो आपसे संपर्क करेगा और आप उससे अच्छे-खासे पैसे ले सकते हो।
  • इसका आपके follower से कोई लेना देना नई है। आपके follower कम हो या ज्यादा आप अपने कौशल से ही अच्छे पैसे Day-1 से कमाना शुरू कर सकते हो।
  • आप के पास अगर कोई कौशल(skill) नहीं हे तो आप उसे Youtube और Udemy जैसे ओनलाइन मंच से सिख सकते हो।

4. दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रचार करके पैसे कैसे कमाए

Instagram ka prachar karke paise kamaae
  • इंस्टाग्राम बहुत सारे ऐसे नए लोग है जिसके पास कम follower है और उनको अपने follower बढ़ाने है। तो वो लोग किसी बड़े instagram follower वाले व्यक्ति को संपर्क करते है और इसके बदले मे पैसे देते है।
  • अगर आपके पास ज्यादा फॉलोएर है तो आप भी किसी दूसरे के Instagram का अपने Instagram से प्रचार(Promotion) करके पैसे कमा सकते है।
  • इंस्टाग्राम पर प्रचार करने के 3 तरके: इंस्टाग्राम रील (instagram reel), story बनाके, और इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post)
  • Instagram पर प्रचार करने से पहले थोड़ी रिसर्च करलो की आप कितने पैसे ले सकते हो। जिससे आपको कोई नुकशान न हो।

5. इंस्टाग्राम क्रीऐटर ( Instagram creator ) का वर्चुअल सहायक (Virtual Assistant ) बनकर पैसे कैसे कमाए

Virtual instagram assistant bankar paise kamaae
  • वर्चुअल इंस्टाग्राम सहायक (Virtual Instagram Assistant) का मतलब है एक व्यक्ति जो किसी दूसरे बड़े इंस्टाग्राम अकाउंट वाले व्यक्ति या कंपनी को अपने कामों और कार्यों में सहायता करने के लिए दूरस्थ रूप से उपलब्ध होता है।
  • अगर आपको भी Instagram के बारे मे अच्छा अनुभव है तो आप भी किसी बड़े इंस्टाग्राम क्रीऐटर (Instagram Creator) को इस तरह से मदद कर सकते हो और उसके बदले मे महीने या साल का करार (Contract) करके उससे पैसे काम सकते हो।
  • वर्चुअल इंस्टाग्राम सहायक का काम होता है इंस्टाग्राम प्लेटफ़ॉर्म पर व्यापार(Business Profile) या व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल(Personal Profile )को प्रबंधित (Manage) करना। इंस्टाग्राम अकाउंट की सामग्री तैयार करने में मदद करना, पोस्ट शेड्यूल करना, हैशटैग्स और कैप्शन तैयार करना और अनुयायियों (follower) के साथ संवाद को मैनेज करना इसके अलावा, वर्चुअल इंस्टाग्राम असिस्टेंट अनुयायियों (Follower)के साथ संवाद में रहने, नए अनुयायियों (follower) को प्राप्त करने, और मार्केटिंग की रिपोर्टिंग करने में भी मदद करता होता है।

6. इंस्टाग्राम कंसल्टेंट बनकर पैसे कैसे कमाए

instagram consultant bankar paise kamaae
  • आप के इंस्टाग्राम पर लाखों मे फॉलोएर है, इसका मतलब आपको इंस्टाग्राम के बारे मे बहुत अनुभव हो गया है।
  • अब आप किसी ऐसे व्यक्ति या कंपनी को मदद कर सकते हो जिनको इंस्टाग्राम पर फॉलोएर बढ़ाने है या उनको इंस्टाग्राम से पैसे कमाना है।
  • तो आप उनको एक कन्सल्टन्ट के रूप मे इंस्टाग्राम पर आगे बढ़ने के लिए सहाय कर सकते हो। और आप इसके बदले मे उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।
  • और तो और आप Instagram पर केसे ग्रो हो सकते हो उसके बारे मे एक छोटा कोर्स बनाके भी बेच सकते हो

7. खुद के चीज-वस्तु (Product) को ऑनलाइन बेचकर पैसे कैसे कमाए

  • इंस्टाग्राम की मदद से आप अपनी प्रोडक्ट जैसे जूते (Shoes), कपड़े (Cloth),घड़ी (Watch) और भी बहुत सारी ऐसी चीज-वस्तु है जिसे आप ऑनलाइन बेच सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो। इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
  • व्यावसायिक प्रोफ़ाइल (Business Profile) बनाएं: सबसे पहले, एक व्यावसायिक (Business Instagram) प्रोफ़ाइल बनाएं और अपने उत्पाद की प्रमोशन के लिए उसे उपयुक्त तरीके से सेटअप करें।
  • अच्छी फोटोग्राफी का महत्व: अपने उत्पाद की अच्छी फोटोग्राफी करें जो ध्यान आकर्षित करे और लोगों को आकर्षित करे।
  • हैशटैग्स का उपयोग करें: सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट् में उपयुक्त हैशटैग्स का उपयोग करें ताकि ज्यादा लोग आपके पोस्ट्स तक पहुंच सकें।
  • संवेदनशीलता का महत्व: अपने उत्पाद के बारे में अपनी कहानी साझा करें और अपने अनुयायियों (Follower) के साथ संवाद में रहें।
  • स्टोरीज़ और लाइव पोस्ट्स का उपयोग करें: Instagram के स्टोरीज़ और लाइव पोस्ट्स का उपयोग करके अपने उत्पाद को प्रमोट करें और अपने अनुयायियों(Follower) के साथ संवाद में रहें।
  • इन प्रक्रिया से आप इंस्टाग्राम अपनी चीज- वस्तुए बेच सकते हो।

8. सहयोग (Collaboration) करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

collaboration karke paise kamaae
  • सहयोग ( Collaboration) मतलब एक दूसरे के साथ काम करना।
  • इंस्टाग्राम पर जब आपके ज्यादा अनुयायी(Follower) हो तो आप सहयोग सेवा (collaboration service) ऑफर करके भी पैसे कमा सकते हो।
  • आपको कम फालोअर वाले व्यक्ति के साथ विडिओ बनानी है और इंस्टाग्राम अकाउंट मे विडिओ डालते समय कोलैबोरेशन का विकल्प आता है बस उसे चुनके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मे Reel को डालना है।
  • इसमे कम फॉलोएर वाले व्यक्ति के फालोअर बढ़ेंगे और आप इसके बदले मे पैसे चार्ज कर सकते हो।

9. अधिक फॉलोएर वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर कैसे कमाए

Instagram account ko sale karke paise kamaae
  • जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट मे बहुत फॉलोएर हो तो आप उस इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर भी बहुत अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हो।
  • बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जो इंस्टाग्राम पर अपना चेहरा दिखाए बिना (Faceless) काम करते है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोएर बढ़ाके बेचते हे।
  • ऑनलाइन मंच जैसे की Instasale, social tradia, Too Fame, SurgeGram जैसे बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन मंच है जहा पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच सकते हो।
  • ऐसा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय आपको ध्यान रखना है की आप जिस भी ईमेल से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाओ, उस ईमेल को आप कही पे भी उपयोग न करे

10. Brand Ambassador बनकर पैसे कैसे कमाए

brand ambassador bankar paise kamaae
  • ब्रांड एम्बेसडर(Brand Ambassador) वह व्यक्ति होता है जो एक विशेष ब्रांड का प्रतिनिधित्व करता है और उसके प्रचार (Promotion) में शामिल होता है।
  • जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट मे लाखों और करोड़ों मे फॉलोएर होते है तब आप किसी सेलिब्रिटी से कम नई होते, क्योंकि आपको बहुत सारे लोग जानते है।
  • आपके ज्यादा फॉलोएर से आकर्षित होके बड़ी ब्रांड आपसे संपर्क करती है या आप कोई बड़ी ब्रांड (Brand) से संपर्क करके आप उनसे लाखों-करोड़ों मे पैसे चार्ज कर सकते हो।
  • ब्रांड एम्बेसडर ब्रांड के मूल्यों और विश्वास को प्रतिष्ठित करता है और उसके अनुयायियों (Follower) के साथ संवाद में रहता है।
  • ब्रांड एम्बेसडर अक्सर लंबे समय तक उस ब्रांड के साथ जुड़ा रहता है और उसकी विज्ञापन अभियानों में समर्थन प्रदान करता है।

11. फॉलोअर्स को ऑनलाइन दूसरी जगह भेजकर पैसे कमाए

follower ko dusri jagah bhejkar paise kamaae
  • अगर आपके पास Instagram पर अच्छे फॉलोएर है और आपका यूट्यूब चैनल (Youtube channel) भी है तो आप अपने इंस्टाग्राम से अपने फॉलोएर को यूट्यूब चैनल पर भेज कर वहा अपने सब्स्क्राइबर बढ़ा कर यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों जगह से पैसे कमा सकते हो।
  • आपको सिर्फ अपने Instagram bio मे अपने यूट्यूब विडिओ की लिंक लगानी है और जब भी आपके फॉलोएर उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो सीधा आपके यूट्यूब चैनल पर जाएंगे
  • और आप वहा से यूट्यूब विज्ञापन के माध्यम से भी पैसे काम सकते हो।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

मे इंस्टाग्राम से पैसे कमाना कैसे शुरू कर सकता/सकती हु

  • प्रथम: सबसे पहले आप कोई विषय चुनिए की आप किस विषय मे इंस्टाग्राम पर विडिओ बनाओगे।
  • दूसरा: अब आप अपने इंस्टाग्राम पर बिजनस अकाउंट बनाइये। और अच्छा Logo बनाइये, इसके लिए आप Canva App की मदद ले सकते हो।
  • तीसरा: अब अपनी विडिओ के लिए स्क्रिप्ट लिखके तैयार करे। इसके लिए आप Chat GPT की मदद ले सकते है।
  • चोंथा: अब आप हर दिन अपने मोबाईल से 3-4 विडिओ रिकार्ड कीजिए
  • पाचवा: अपनी विडिओ को विडिओ एडिटिंग application जैसे Inshort, VITA, VN App, Kinmaster, जैसी aaplication के माध्यम से अच्छे से एडिट करिए।
  • छठा: अब विडिओ को अपने इंस्टाग्राम पर सही हैशटैग,सही समय पर अपलोड कीजिए।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

जैसा की आपने सबने जाना की जीतने ज्यादा फॉलोअर उतने ज्यादा पैसे कमाने मे मदद मिलती है। तो हम जानेंगे की इंस्टाग्राम पर फॉलोअर को कैसे बढ़ाए

इंस्टा अकाउंट के लिए Niche सेलेक्ट करें

सबसे पहले आप कोई एक विषय(Niche) चुनिए, अगर आपके पास कोई विषय का ज्ञान नहीं है तो आप पहले उसके बारे मे इंटरनेट से जानकारी ले। जैसे की आपको वजन घटाने के बारे मे जानकारी है तो आप उसके बारे मे विडिओ डाले, जिससे आपके फालोअर भी वही बनेंगे जिसे वजन घटना है। जिससे आपके अच्छे फालोअर बनेंगे।

लगातार रोचक और ट्रेंडिंग कंटेंट डाले

अपने जैसा बड़े इंस्टाग्राम अकाउंट को देखिए की वो लोग कैसी विडिओ डालते है। अपने विषय के अनूसार थोड़ी रिसर्च कीजिए देखिए की अभी कैसे विडिओ को लोग ज्यादा देखना पसंद करते है। और आप भी वैसी विडिओ बनाके डाल सकते है। जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट मे फॉलोएर बढ़ने मे मदद मिलेगी।

पोस्ट में Hashtags लगाए

हैशटैग एक छोटा कीवर्ड होता है जिसकी मदद से आपके विडिओ को वायरल होने मे मदद मिलती है। इंस्टाग्राम पर आप ज्यादा से ज्यादा 30 हैशटैग डाल सकते हो। अगर आपको नहीं पता की क्या हैशटैग डाले तो आप अपने कम्पेटिटर की पोस्ट के हैशटैग को कॉपी करके उसमे थोड़े बहुत और हैशटैग रिसर्च करके डाल शकते है। जैसे की आप वजन घटाने की विडिओ डालते हो तो आपके हैशटैग #weightloss, #health, #weightlostips होंगे।

अपने अकाउंट का प्रचार करें

शुरुआत मे आपके पास कम फॉलोअर होंगे तो आप अपने से बड़े इंस्टाग्राम अकाउंट वाले व्यक्ति को कुछ पैसे देके अपने अकाउंट का प्रचार कर शकते हो। जिससे आपको फालोअर बढ़ाने मे मदद मिलेगी। इसके अलावा आप विज्ञापन (Ads) भी चल शकते हो। पर ये प्रक्रिया आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मे 20-25 विडिओ डालने के बाद ही करे ताकि जबभी कोई व्यक्ति आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखेगा और उसे आपकी विडिओ से कुछ वैल्यू मिलेगी तभी वो आपको फॉलो करेगा।

कमेंट का रिप्लाई जरूर दें

जैसे जैसे आपकी विडिओ वायरल जाएगी, तो लोग उस पर अपने सवाल कमेन्ट करेंगे, और आपको उनके सवाल का जवाब भी देना पड़ेगा। जिससे आपके फॉलोअर का भी विश्वास बढ़ेगा और आपकी विडिओ भी ज्यादा वायरल होगी।

अच्छी से अच्छी पोस्ट डाले

अपनी विडिओ और पोस्ट को आकर्षक बनाए उसके लिए आप विडिओ एडिटिंग के समय साउन्ड इफेक्ट जरूर लगाए और विडिओ रिकार्ड करते वक्त शुरू मे कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करे की लोग जानने को बेताब हो की आप आगे क्या बोलने वाले हो। जिससे लोग आपकी विडिओ को ज्यादा समय तक देखेंगे और इंस्टाग्राम ऐसी विडिओ को ज्यादा वायरल करता है।

लाइव कोशिश करें

इंस्टाग्राम पर लाइव का विकल्प बहुत अच्छा है। जिसकी मदद से आप अपने फॉलोएर के प्रश्नों को आमने-सामने से हल कर सकते हो। जिससे आपके फॉलोएर का प्रश्नों का हल भी मिल जाएगा और उनका विश्वास भी बढ़ेगा। लाइव के लिए ज्यादा फॉलोएर का होना कोई मायने नहीं रखता। इस प्रक्रिया से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोएर भी बढ़ेंगे।

दुसरों की रिल्स या पोस्ट को कमेंट – लाइक करें

दूसरे की रील विडिओ पर पोस्ट ओर कमेन्ट करके भी आप अपने फॉलोएर को बढ़ा सकते है। दूसरों की जो भी वायरल रील विडिओ है उसपे जाके कमेन्ट मे लिखे प्रश्नों के उत्तर दे सकते हो, अगर आपके प्रश्न के उत्तर लोगों को पसंद आए तो वहा से भी आपके फॉलोएर बढ़ने मे मदद मिलेगी।

निष्कर्ष

आशा करता हु आपको मेरा ये लेख 2024 मे इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए पसंद आया हो। आप ऊपर लेख मे बताए गई प्रक्रिया का अनुषरण करेंगे तो आप इंस्टाग्राम पर जरूर पैसे कमाना शुरू करेंगे। और आपके फॉलोएर भी बढ़ेंगे। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो अपने Whatsapp, Facebook पर जरूर शेयर करे ताकि और लोग इसके बारे मे जन शकते और उनकी मदद हो सके। आपके अगर कोई भी सवाल हो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर कमेन्ट करिए हम उसका उत्तर जरूर देंगे। धन्यवाद।

FAQs|अक्षर पूछे जाने वाले सवाल

इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं

इंस्टाग्राम यूट्यूब के जैसे मोनेटाइज प्रक्रिया नई है पर आपके इंस्टाग्राम पर कम से कम 500-1000 फॉलोएर हो जाते है तो आप अफिलीएट मार्केटिंग, खुद का कौशल दिखाकर, खुद की प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाना शुरु कर सकते हो।

इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?

9 मार्च, 2023 को, इंस्टाग्राम ने अमेरिका और भारत में इंस्टाग्राम पर नई और नवीनीकृत रील्स विडिओ प्ले डील यानि इंस्टाग्राम बोनस का विस्तार बंद कर दिया। पर अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हो। जैसे की अफिलीएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप , इंस्टाग्राम पर चीज-वस्तु बेचकर, अपना कौशल (skill) बेचकर, इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर।

इंस्टाग्राम से कितने तरीकों से पैसे कमाए जाते है?

इंस्टाग्राम से आप बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हो। जैसे की अफिलीएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप , इंस्टाग्राम पर चीज-वस्तु बेचकर, अपना कौशल (skill) बेचकर, इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर।

अन्य पढे:

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

Online पैसे कमाने के 14 बेस्ट आसान तरीके

1 thought on “इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 ( जानिए सबसे आसान तरीके)”

Leave a comment