2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं,यूट्यूब चैनल कैसे बनाए,यूट्यूब विडिओ को कस्टमाइज़ कैसे बनाए, यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे केसे कमाए: यूट्यूब (YouTube) पर अपना चैनल बनाना और उससे पैसे कमाना आज कल एक लोकप्रिय तरीका बन गया है। काफी ऐसे चैनल है जो आज लोकप्रिय है और लाखों और करोड़ों मे पैसे कमा रहे है।  इस आर्टिकल में, हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड देंगे, जिसे आप भी अपना यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) बनाकर उससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 

तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं कि कैसे आप अपने जुनून को एक Income स्रोत में बदल सकते हैं!

Table of Contents

मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं|Create YouTube channel from mobile and earn money

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपका यूट्यूब चैनल होना चाहिए और एक नया e-mail id होना चाहिए। वैसे तो आप पुराने ईमेल (e-mail id) से ही अकाउंट बना सकते है पर हमारा सुझाव रहेगा की आप नए ईमेल (e-mail id)से यूट्यूब चैनल (Youtube Channel)बनाए।  

दुनिया मे 96% लोग मोबाईल फोन का इस्तेमाल करते है इस लिए हम मोबाईल फोन से यूट्यूब चैनल बनाएंगे। चलिए सबसे पहले मे आपको बताता हु की यूट्यूब चैनल कैसे बनाते है।

Step:1 

सबसे पहले अपने मोबाईल मे यूट्यूब एप (Youtube App) पर आ जाना है अगर यूट्यूब एप (Youtube App) नहीं है तो आप प्लेयस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर ले। 

मोबाईल यूट्यूब चैनल बनके पैसे कमाए

Step:2 

अब आप अपनी यूट्यूब एप (Youtube App) मे जाए और वहा नीचे दाई और एक छोटा आइकन दिखेगा, वहा पे आपको क्लिक करना है 

मोबाईल यूट्यूब चैनल बनके पैसे कमाए

Step:3 

अब आपको स्विच अकाउंट (switch account)  पर क्लिक करना है 

मोबाईल यूट्यूब चैनल बनके पैसे कमाए

Step:4 

अब आपको प्लस वाले आइकान पर क्लिक करना है। 

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

Step:5 

अब आपको क्रीऐट अकाउंट (Create Account) पर क्लिक करके अपना नाम लिखना है और नेक्स्ट (Next) बटन को दबाइए। 

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide
2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

Step:6 

अब अपनी जनम तारीख और अपनी जाती मेल या फीमैल डालके नेक्स्ट बटन दबाइए। 

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

Step:7 

अब आपको यहा पर कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे, आप यहा पर बताए गए ईमेल विकल्प को भी चुन सकते है अन्यथा आप Create your own gmail address पर क्लिक करके अपने हिसाब से अपना मनपसंद ईमेल (email id) भी बना सकते है। अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। 

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

Step:8 

अब आपको यह पर स्ट्रॉंग पासवर्ड डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। 

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

Step:9 

अब आपको Yes, i’am in बटन पर क्लिक करना है

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

Step:10 

अब आपका ईमेल अकाउंट बन गया है अब आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके प्राइवसी एण्ड टर्म्स (Privacy and Terms) वाले पेज पर i agree बटन पर क्लिक करना है.

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide
2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

Step:11 

अब एक पेज खुलेगा जहा पर आपने जिस ईमेल से अपना अकाउंट बनाया है वो दिखेगा। उस पर क्लिक करना है। इसके अलावा आप step:1 से step:4 फिरसे फॉलो कारोगों तो भी आपको ये वाला पेज खुलेगा।

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

यह तक की प्रक्रिया आपने फॉलो की है तो आपका यूट्यूब पर अकाउंट बन गया है।

Step:11 

अब आपको एक दाई और नीचे छोटा आइकान दिखेगा उस पर क्लिक करना है। 

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

यह पर आपको ऊपर आइकान के पास मे ऑप्शन मिलेगा Create your channel उस पर क्लिक करना है। 

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

Step:12 

अब आप यह पर अपना जो भी विषय पर चैनल बनाना चाहते है उस हिसाब से सोच के एक अच्छा स नाम डालना है और आपको Create Channel पर क्लिक करना है, आपका यूट्यूब चैनल बन गया है। 

2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide

यूट्यूब चैनल को और अच्छा डिजाइन (कस्टमाइज़) करने के लिए आप ये विडिओ देख सकते हो।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं | How to Make Money from Youtube channel

Youtube से आप इन तरीकों से पैसा काम सकते है। 

  1. यूट्यूब एडवरटाइजमेंट: किसी भी यूट्यूबर (Youtuber) का सबसे पहला कमाई का तरीका है यूट्यूब अड़सेंसे (Youtube adsense). यूट्यूब पर कोई भी आपकी  वीडियो देखता है तो विडिओ शुरू होने से पहले, विडिओ चलने के दौरान, और विडिओ खत्म होने के बाद और उनके आस-पास दिखने वाले विज्ञापनों से यूट्यूब आपको पैसा देता है। 
  2. ब्रांड प्रमोशन(sponsorship )से पैसा: अगर आपकी यूट्यूब वीडियो पे अच्छे सब्स्क्राइबर है, ज्यादा लोग आपकी यूट्यूब विडिओ को देखते है तो आपको अलग-अलग ब्रांड उनकी प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपसे संपर्क करेगी या फिर आप सीधा किसी ब्रांड को जाके संपर्क कर सकते हो। अपनी यूट्यूब विडिओ मे उनकी प्रोडक्ट के बारे मे छोटा सा प्रमोशन करना है, और इसके बदले ब्रांडस आपको 10,000 Rs से लेके करोड़ों रुपए देती है। और अगर आपके सब्स्क्राइबर कम है पर views अच्छे है तब भी आप ब्रांड को प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते है। 
  3. अफिलीएट मार्केटिंग( Affiliate Marketing): अफिलीएट मार्केटिंग भी कमाई का एक अच्छा जरिया है।  इसमे आपको अफिलीएट प्लेटफॉर्म जेसे की Amazone.com, Clickbank, CJ Affiliate, JV Zoo जैसे बड़े बड़े प्लेटफॉर्म की प्रोडक्ट के आप अपनी विडिओ मे रिव्यू करते हो या उस प्रोडक्ट की जानकारी अपने विडिओ मे देके, उस प्रोडक्ट की लिंक अपने यूट्यूब विडिओ के डिस्क्रिप्शन मे देके लोगों को बताना है की अगर आपको भी ये प्रोडक्ट चाहिए तो आप मेरी लिंक से खरीद सकते हो। जब भी कोई व्यक्ति आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमिशन मिलेगा।  
  4. डिजिटल प्रोडक्ट ( Digital Product): डिजिटल प्रोडक्ट जेसे e-book, online course, Software, Template, Online Webinar जेसी प्रोडक्टस आपको एक बार बनानी होती है और उसे आप लाइफ टाइम अपनी यूट्यूब विडिओ के जरिए बेच के पेसे काम सकते हो
  5. फिज़िकल प्रोडक्ट ( Physical Product ): फिज़िकल प्रोडक्ट जेसे की T- Shirt, Book, और भी बहुत तरीके की प्रोडक्ट को आप अपनी विडिओ मे बताके बेच सकते हो। और उससे आप अच्छे खासे पेसे काम सकते हो। 
  6. चैनल की मेंबरशिप: इसके लिए आपको अपनी यूट्यूब चैनल की मेम्बर्शिप ऑन करके उसकी महीने की किंमत तय करनी होती है। जब भी कोई आपकी यूट्यूब चैनल की मेम्बरशिप के लिए पैसे चुकाएगा तो आपके चैनल की मेंबरशिप लेने वालों द्वारा आपको पैसा मिलता है। इसमे आपको अपने मेम्बर को खास सर्विस देनी होती है जेसे की उनके लिए आप live आते हो। ऐसी विडिओ बना सकते हो जो सिर्फ आपके चैनल की मेम्बर्शिप खरीदने वालों के लिए हो। 
  7. कन्सल्टन्सी सर्विस (Consultancy Service): इसमे आप अपनी सर्विस लोगों को अनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हो। जेसे की आप बिजनस के बारे मे अच्छे यूट्यूब विडिओ बनाते हो आपको बहुत सारे लोग यूट्यूब पर जानते हो तो आप online या offline अपना लेक्चर देके लोगों को सिखाते हो की कैसे बिजनस करे और लोग उसके पैसे चुकाएंगे और आप उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। 
  8. मर्चन्डाइज़ सेल्स : आपने किसी की यूट्यूब विडिओ के नीचे देखा होगा की वहा पर वो अपनी ब्रांड की टी-शर्ट या कुछ और चीजे भी सेल करते है। आपके फैन्स, वीडियो में दिखाए गए आपके ब्रैंड के प्रॉडक्ट को देखते है और खरीदते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
  9. सुपर चैट: सुपर चैट आपका लाइव वीडियो देखने के दौरान दर्शक कमेन्ट विभाग से आपको कुछ किंमत का खास चैट भेजते है, जिससे उनका मेसेज कुछ सीमित समय के लिए टॉप पर रहता है जिससे आप और बाकी दर्शक उन मेसेज को पढ़ सकते है, इस हिसाब से आप अपने दर्शक के उत्तर दे सकते है और आप पैसे उससे पैसे कमा सकते है। 
  10. सुपर स्टिककर्स: सुपर स्टिककर्स एक मजेदार ऐनिमेशन या सिर्फ फोटो के रूप मे होता है। आपके लाइव विडिओ के समय पर दर्शक अपनी भावनाओ के हिसाब से उसे खरीद के आपको भेज ते है जिससे दर्शक की कमेन्ट सबसे ऊपर आएगी और आप ये जान सकते हो की दर्शक कैसा अनुभव कर रहे है। इससे आपको पैसे भी मिलेंगे और आप अगली बार अपनी वीडियो को अच्छा बनाने मे मदद मिलती है।   
  11. यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium): जब यूट्यूब प्रीमियम के सदस्य आपका वीडियो देखते हैं, तो उस सदस्यता के लिए चुकाई गई फीस का कुछ हिस्सा आपको मिलता है
  12.  यूट्यूब चैनल: इसके अलावा आप अपनी यूट्यूब चैनल बेच कर भी पैसे काम सकते है। 

यूट्यूब विज्ञापन (Youtube Ads) और यूट्यूब प्रीमियम से  पैसा कमाने के लिए आवश्यक शर्तें:

आपको यूट्यूब विज्ञापन (Youtube Ads) और यूट्यूब प्रीमियम से पैसे कमाने है तो आपको कुछ आवश्यक शर्तों को पूरा करना होगा। और यकीन मानिए अगर आप अच्छे से विडिओ बनाते हो तो बड़ी आसानी से इन शर्तों को पूरा कर लोगे। 

1. आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले एक साल(365 दिन) मे 1,000 सब्स्क्राइबर होने चाहिए। 

2. आपके यूट्यूब चैनल पर लंबी विडिओ मे पिछले एक साल(365 दिन) मे 4,000 घंटे पूरे होने चाहिए। 

3. अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते हो तो यूट्यूब शॉर्ट्स मे पिछले 3 महीने(90 दिन) मे 1 करोड़ व्यू पूरे होने चाहिए। 

4. यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए आपकी चैनल पर किसीभी तरह का कम्यूनिटी स्ट्राइक या कॉपी राइट नई होना चाहिए 

5. आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए या आप अपने फॅमिली मेम्बर के डॉक्युमेंट्स से भी अप्लाइ कर सकते हो। जिससे आप के पास पैसे आ सके। 

ज्यादा जानकारी के लिए आप यूट्यूब से पैसे कमाये आर्टिकल पढ़ सकते हो।

यूट्यूब मेम्बर्शिप की सेवाये, यूट्यूब शॉपिंग की सुविधाये ( आपकी चीज-वस्तुए), सुपर चैट और सुपर स्टिककर्स, और सुपर थैंक्स से पैसा कमाने के लिए आवश्यक शर्ते:

1. आपकी चैनल पर 500 सब्स्क्राइबर हो। 

2. आपकी चैनल पर पिछले 90 दिनों मे 3 विडिओ अपलोड किए गए हो। 

3. पिछले 365 दिनों मे लंबी अवधि के विडिओ को 3000 घंटे तक देखा गया हो। 

4. अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बना रहे हो तो 30 लाख व्यू पिछले 90 दिनों मे पूरे होने चाहिए। 

5. आपकी उम्र 18 साल हो या आप अपने फॅमिली मेम्बर्स के डॉक्युमेंट्स से भी अपने पेमेंट को मैनेज कर सकते हे। 

6. यूट्यूब शॉपिंग और यूट्यूब मेम्बर्शिप की सेवाओ के लिए आपके चैनल की केटेगरी Made For Kids नहीं होनी चाहिए। 

यूट्यूब शॉपिंग की सुविधा ( दूसरे ब्रांडस की चीज-वस्तुए) से पैसे कमाने के लिए आवश्यक शर्ते:

1. सबसे पहले आपकी यूट्यूब चैनल पे 20,0000 सब्स्क्राइबर होने चाहिए। 

2. आपके यूट्यूब चैनल पर लंबी विडिओ मे पिछले एक साल(365 दिन) मे 4,000 घंटे पूरे होने चाहिए। 

3. अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते हो तो यूट्यूब शॉर्ट्स मे पिछले 3 महीने(90 दिन) मे 1 करोड़ व्यू पूरे होने चाहिए। 

4. यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए आपकी चैनल पर किसीभी तरह का कम्यूनिटी स्ट्राइक या कॉपी राइट नई होना चाहिए 

5. आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए या आप अपने फॅमिली मेम्बर के डॉक्युमेंट्स से भी अप्लाइ कर सकते हो। जिससे आप के पास पैसे आ सके। 

6. आपके यूट्यूब चैनल की केटेगरी मे Made for kids सिलेक्ट नहीं करना है।   

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किन चीज की जरूरत होगी|What you need to make Youtube Video

1. विषय ( Topic ): यूट्यूब के लिए विडिओ बनाने के लिए आपको सबसे पहले ये निर्णय लेना होगा की आप किस टोपीक पर विडिओ बनाना चाहते हो 

2. रिसर्च: आप अपने कम्पेटिटर के विडिओ देखके भी वहा से idea ले सकते हो की आपको विडिओ कैसे बनानी है और आपको कोन-कोन से टॉपिक अपनी विडिओ मे कवर करने है। 

3. स्क्रिप्ट बनाना: अब आपको आपकी स्क्रिप्ट तैयार करनी है इसके लिए आप चैट जीपीटी (Chat gpt) का इस्तेमाल कर सकते हो। आपको सिर्फ आपके विडिओ का टाइटल डालना है और लिखना है की मुजे इस टॉपिक पर स्क्रिप्ट बनाके दो और चैट जीपीटी आपको बढ़िया सी स्क्रिप्ट बनके देगा। आपको यहा से आइडीआ लेना है आपको हूबहू उस स्क्रिप्ट को नहीं पढ़ना है। थोड़ा आप अपना दिमाग भी लगाइएगा।  

4. स्मार्ट फोन या कैमरा: यूट्यूब की विडिओ रिकॉर्डिंग करने के लिए आप मोबाईल से विडिओ रिकार्ड कर सकते हो। अगर आप के पास कैमरा है तो आप कैमरा से विडिओ रिकार्ड कर सकते हो। 

5. माइक्रफोन ( माइक ) या स्मार्टफोन: अगर आपने यूट्यूब विडिओ बनाना शुरू किया है और आपके पास बजट नहीं है तो आप स्मार्टफोन से ही विडिओ रिकार्ड करे। आपको कोई माइक की जरूरत नहीं है। आज-कल स्मार्टफोन मे उतनी अच्छी विडिओ रिकार्ड होती है की माइक की जरूरत नई पड़ती। मेरा 10,000 रुपए का मोबाईल है और मे उससे ही अपना विडिओ शूट और रिकार्ड करता हु.अगर आपके पास बजट है तो आप माइक खरीद सकते है। लोकल मोबाईल स्टोर या फिर आप Amazone.com से आपको कम से कम 400 रुपए से 1000 रुपए मे अच्छा स माइक मिल जाएगा। 

6. विडिओ एडिटिंग application: विडिओ रिकार्ड करने के बाद आपने विडिओ मे कुछ गलतीय की होगी तो उसे सुधारने के लिए आप को मोबाईल मे विडिओ को एडिट करना होगा। इसके लिए आप Inshot App, Vita App, YT create App(यूट्यूब की खुद की विडिओ एडिटिंग App, Kine Master App का उपयोग कर सकते है। ये तीनों बिल्कुल फ्री App है और आप बड़ी आसानी से विडिओ एडिट कर सकते हो। 

7. बैकग्राउंड म्यूजिक और साउन्ड: अपनी विडिओ को आकर्षक बनाने के लिए आप अपनी विडिओ मे बैकग्राउंड म्यूजिक और साउन्ड इफेक्ट लगा कर उसे आकर्षक बना सकते हो। 

Note: बैकग्राउंड म्यूजिक आप यूट्यूब स्टूडियो से ही डाउनलोड कर के लगाए अन्यथा आप YT create App ( यूट्यूब की खुद की ऐप्लकैशन) का उपयोग करके विडिओ एडिट करोगे तो आपको वही से ही बैकग्राउंड म्यूजिक मिल जाएगा। अन्य म्यूजिक या बॉलीवुड म्यूजिक को ऐड नहीं करना है अन्यथा आपको कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाएगा। जिससे आपको यूट्यूब मोनेटाई (Youtube monetization) मे भी दिक्कत आ सकती है। 

8. इंटरनेट कनेक्शन: आपको विडिओ एडिट करने के लिए और यूट्यूब पे विडिओ अपलोड करने के लिए अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन भी चाहिए। वो तो आज कल सबके मोबाईल मे होता ही है। 

Conclusion:

आशा करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनए और पैसे कमाए 2024 पसंद आया हो। हमारा ये आर्टिकल पढ़कर आप बड़ी आसानी से मोबाईल से यूट्यूब चैनल बना सकते हो और पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आगे अपने दोस्तों को Facebook, Instagram, और Whatsapp पर जरूर शेयर करे, और हमारी वेबसाईट को भी फॉलो करले, ताकि और जरूरत-मंद लोगों को भी मदद मिल सके। इसके अलावा आपके और कोई सवाल हो तो comment box मे जरूर पूछे, हम उसका उत्तर जरूर देंगे। धन्यवाद.

FAQs( पूछे जाने वाले सवाल )

1. क्या यूट्यूब अच्छा करिअर है ?|Is Youtubing a good career?

जी हा, यूट्यूब एक बहुत अच्छा करिअर है। यूट्यूब की शुरुआत आप जॉब के साथ कर सकते हो। हालाकी शुरुआत मे ये आपसे धीरज और नियमितता मांगता है जो हर कोई व्यवसाय मे होता ही है।

2. यूट्यूबर होने के क्या नुकशान है। What are the disadvantages of being a YouTuber?

यूट्यूब पर पैसा कमाना आसान नई है। शुरुआत मे आपको सब- चीजे समजने मे समय लगता है। आपको कभी कभी ये अनुभव होता है की इसे छोड़ दु या अब काम नहीं करना है

3. क्या यूट्यूबर इंकम टैक्स देते है?|Do YouTubers pay income tax?

हा, यूट्यूबर को income tax के जो भी दर तय है उसके हिसाब से उनकी आय पर टैक्स देना पड़ता है।

4. क्या यूट्यूब शॉर्ट्स विडिओ के पैसे देता है?|Does YouTube pay for shorts?

हा, यूट्यूब शॉर्ट्स पर 1000 व्यू आने पर $0.05-$0.10 देता है.

5. यूट्यूबर बनने के लिए कोन सी स्किल्स आनी चाहिए?|What skills are needed to be a YouTuber?

यूट्यूबर बनने के लिए आपको यूट्यूब पे बोलने की कला, स्क्रिप्ट राइटिंग, विडिओ एडिटिंग, कंटेन्ट की अच्छी रिसर्च, ये सब स्किल्स आपको जरूर आनी चाहिए। इन सब स्किल्स को आप यूट्यूब से बड़ी आसानी से सिख सकते हो। इसके लिए आपको कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है।

6. मे अपना यूट्यूब करिअर कैसे शुरू कर सकता/सकती हु?|How do I start a career on YouTube?

आपकी रुचि के अनुसार विषय चुनिये, यूट्यूब पे आपके कम्पेटिटर के विडिओ देखिए, अच्छे विषय पे विडिओ रिकार्ड कर के उसे यूट्यूब पे अपलोड करे ,और नियमितता बनाए रखे, और चैनल से कमाई करना शुरू करे.

ये भी पढे:

  1. अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

3 thoughts on “2024 मे मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड|Create YouTube Channel from Mobile in 2024 and Earn Money Step-by-Step Guide”

Leave a comment