Whatsapp se paise kaise kamaye-10 आसान तरीके

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए, Whatsapp चैनल कैसे बनाए, Whatsapp पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए, Whatsapp se paise kaise kamaye

Whatsapp se paise kaise kamaye: आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म सबसे उच्चतम हैं। व्हाट्सएप (whatsapp) केवल संचार(Communication) के लिए ही नहीं बल्कि व्यवसाय(Business) के लिए भी एक बढ़िया उपकरण के रूप में प्रकट हुआ है। व्हाट्सएप की बड़ी उपयोगकर्ता और सुगम सुविधाओं के साथ, व्हाट्सएप का उपयोग करके लोग विभिन्न तरीकों से पैसे कमा रहे हैं। इस लेख में, हम उन विभिन्न तरीकों के बारे मे जानेंगे जिनसे आप अपनी जॉब के साथ-साथ व्हाट्सएप का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

Table of Contents

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए:

1. अफिलीएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के द्वारा WhatsApp Channel se paise kaise kamaye

Affiliate marketing karke Whatsapp se paise kaise kamaye

आइए जानते है की हम अफिलीएट मार्केटिंग करके whatsapp से पैसे कैसे कमाए

  • व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए अफिलीएट मार्केटिंग एक बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है।
  • अफिलीएट मार्केटिंग एक प्रकार की व्यापार योजना है जिसमें आप (अफिलिएट) एक कंपनी या व्यापार के चीज-वस्तु या सेवाओं का प्रचार करते हो और जब आपके प्रयासों से कोई ग्राहक चीज-वस्तु या सेवा खरीदाता है, तो आपको कमीशन प्राप्त होता है।
  • इसमें, आप अफिलिएट चीज-वस्तु के लिंक या कोड को अपनी व्हाट्सएप प्लेटफ़ॉर्म पर साझा करते हो और जब कोई उपयोगकर्ता इन लिंक का उपयोग करके चीज-वस्तु खरीदता है, तो आपको अफिलिएट कमीशन मिलता है।
  • अफिलीएट मार्केटिंग करके आप किसी भी कंपनी के चीज-वस्तु को व्हाट्सएप से अनलाइन बेच सकते हो।
  • अफिलीएट मार्केटिंग करने के लिए आपको कुछ ऐसी वेबसाईट पर अपना अकाउंट बनाना होता है जिससे आप उनकी चीज-वस्तु का प्रचार कर सको और अफिलीएट कमिशन कमा सको।
  • Amazon.com, Clickbank.com, Digistore, JV zoo, CJ affiliate, इसके अलावा भी ओर की वेबसाईट है जहा पे आप फ्री मे अकाउंट बनाके उनके अफिलीएट पार्टनर बन सकते हो और उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने व्हाट्सएप चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप मे डाल कर पैसे कमा सकते हो।

अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

2. चीज-वस्तुओ की बिक्री (Product sale) के द्वारा WhatsApp se paise kaise kamaye

Direct Product sale

आइये जानते है की चीज-वस्तुओ की बिक्री करके whatsapp से पैसे कैसे कमाए

  • अगर आप किसी चीज-वस्तु का व्यापार करते हो तो आप अपने व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से सीधा अपने ग्राहकों को चीज-वस्तु की बिक्री कर सकते हो।
  • अपने व्हाट्सएप के माध्यम से आप सीधी बिक्री (Direct Sale) के साथ आप अपने ग्राहकों को अपनी चीज-वस्तु के उपयोग के बारे मे भी बताओ।
  • व्हाट्सएप के माध्यम से नियमित रूप से अपने ग्राहकों को मूल्यवान सामग्री भेजते रहे जैसे कुछ न कुछ सुझाव या ट्यूटोरियल्स और अन्य ऑफर बता के भी अपने ग्राहकों के साथ जीवनभर का व्यवहार बना सकते हो। जिससे जबभी उनको कुछ खरीदना हो तो आप ही से चीज-वस्तु या सेवा खरीदे।
  • इस प्रकार आप चीज-वस्तु को बेच के व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हो।

3. सलाहकार सेवाएं(Consultant service) बेच कर WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए

Consultant service

आइये जानते है की सलाहकार सेवाएं(Consultant service) बेच कर Whatsapp se paise kaise kamaye

  • व्हाट्सएप के माध्यम से आप सलाहकारी सेवाए जैसे की ऑनलाइन कोचिंग, वित्त सेवाए , करिअर गाइड जैसी और भी सेवाए है जिन्हे आप ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से बेच सकते हो।
  • इसके लिए आप के पास ऐसे कौशल होने चाहिए जिसमे आप एक्सपर्ट हो या किसी कौशल को सिख कर भी आप ऐसी सलाहकार सेवाए व्हाट्सएप के माध्यम से प्रदान कर सकते हो।
  • साथ ही साथ अपने व्हाट्सप्प चैनल मे आप कुछ न कुछ सुझाव, टूटोरियल्स जैसे कुछ कंटेन्ट फ्री मे प्रदान करिए। जिससे आपके फॉलोअर का विश्वास और बढ़े।
  • इस तरह आप सलाहकार सेवाए बेचके व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हो।

4. Sponsored Post के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए

Sponsored earning
  • Sponsored मतलब किसी ब्रांड या कंपनी की सामग्री को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Whatsapp, Instagram, Facebook पर लोगो से अवगत करते हो और इसके बदले ब्रांड या कंपनी आपको कुछ पैसे देती है।
  • आपके व्हाट्सएप चैनल पर जीतने ज्यादा अनुयायी (Follower) होंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलते है।
  • Sponsored ship की किंमत विषय (Niche) के हिसाब से अलग-अलग होती है।
  • वैसे तो ज्यादा फॉलोअर हो तो आप अच्छे पैसे कमाना शुरू कर शकते हो पर, शुरुआत मे आपके व्हाट्सएप चैनल पर 1000 अनुयायी(Follower) हो तब भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।

5. App Promotion करके WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए

  • आज के इस टेक्नॉलजी के समय मे एप्लीकेशन से हर किसी का काम आसान हो जाता है। आप जो चाहो सबकुछ आप अपने फोन मे एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हो।
  • कोई कंपनी या व्यक्ति जब शुरुआत मे एप्लीकेशन बनवाती है तो उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करवाना और डाउनलोड करवाना चाहती है।
  • ऐसे मे अगर आपके व्हाट्सएप चैनल पर ज्यादा फॉलोअर है तो ऐसी व्यक्ति या कंपनी अपना एप्लीकेशन का प्रचार करने के आपको अच्छे खासे पैसे देती है।
  • और आप इस तरह App प्रमोशन करके व्हाट्सएप चैनल से पैसे काम सकते हो।

6. Short Link के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए

  • अगर आपके व्हाट्सएप चैनल पर अच्छे फॉलोअर है तो आप Link को Short करने वाली वेबसाईट पे जाके अपना कोई विडिओ Content की लिंक वहा पर डालनी है और आपको Short link मिल जाएगी।
  • अब आपको उस लिंक को अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर करना है अब जब भी कोई उस लिंक को क्लिक करता है उसे सबसे पहले एक Ads दिखेगी, और आप उस ads से पैसे काम सकते हो।
  • इस प्रकार आप Short link से पैसे कमा सकते हो।
  • अपनी लंबी URL को Short करने के लिए इन Short Link वेबसाईट का उपयोग कर सकते हो।
  • 1. Cloaking.Link
  • 2. Linkvertise.com
  • 3. Clicksfly.com
  • 4. Shrinkearn.com
  • 5. AdPayLink.com
  • हर वेबसाईट पर न्यूनतम वेतन अलग अलग होता है।
  • आप इन सभी वेबसाईट की लिंक को एक साथ भी अपनी व्हाट्सएप चैनल मे उपयोग कर सकते हो।
  • सभी वेबसाईट पर भुगतान की प्रक्रिया अलग अलग होती है, जैसे की Paypal, payoneer, और UPI

7. PPD Networks के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए

  • PPD का मतलब Pay Per Download
  • जब भी इंटरनेट पर सॉफ्टवेयर, फिल्म, या कोई ट्यूटोरियल विडिओ रिलीज होता है तो लोग उसे यूट्यूब, टेलीग्राम या किसी वेबसाईट पर खोजते है।
  • अगर आप भी किसी ऐसे विषय का व्हाट्सएप चैनल बनाते हो और आपके व्हाट्सएप चैनल पर बहुत सारे फॉलोअर होते है तो आप भी इसके माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
  • PPD वेबसाईट के नाम नीचे दिए गए है
  • 1. File Upload
  • 2. Very Files
  • 3. Drope Galaxy
  • 4. UP4 ever
  • 5. Indishare
  • 6. upload.io
  • आपको इनमे से कोई वेबसाईट पर जाके अपना अकाउंट बना लेना है, और कोई भी फाइल जैसे सॉफ्टवेयर , फिल्म, कोर्स इत्यादि इन वेबसाईट पर अपलोड करना है।
  • इंटरनेट पर आपको सभी चीजे फ्री मे मिल जाएगी। जिसे आप ऑनलाइन बेच भी सकते हो।
  • फाइल को अपलोड करते ही आपको एक लिंक मिलेगी, उस लिंक को आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर करना है।
  • अब जब भी कोई आपकी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करता है तो आपको डाउनलोड के हिसाब से पैसे मिलेंगे।
  • सभी वेबसाईट पर डाउनलोड के भुगतान की राशि अलग-अलग होती है।
  • इस तरह आप PPD Network वेबसाईट के माध्यम से व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हो।

8. Digital Products बेच के WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए

  • डिजिटल प्रोडक्ट मतलब ऐसी प्रोडक्ट जिसे हम सिर्फ देख के उसका उपयोग कर सकते है, जैसे कोई ई-बुक (E-book), एप्लीकेशन (Application), या कोई विडिओ कोर्स (Video Course) ।
  • डिजिटल युग में,डिजिटल चीज (Digital Product) का महत्व बढ़ता जा रहा है। डिजिटल प्रोडक्ट विभिन्न ऑनलाइन साधनों, सेवाओं, या जानकारी के रूप में हो सकते हैं जिन्हें इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • अगर आपका किसी विषय(Niche) मे अच्छा ज्ञान है तो आप उसके अनुसार डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते हो।
  • जैसे आप टीचर हो तो आप प्रश्न पत्र और उत्तर की ई-बुक (E-book), एप्लीकेशन (Application), या कोई विडिओ कोर्स (Video Course) बना सकते हो।
  • e-book डिजाइन के लिए आप Canva App की मदद ले सकते हो।
  • Online कोर्स आप मोबाईल मे रिकार्ड करके उसे यूट्यूब पर Unlisted केटेगरी मे अपलोड करे ताकि वही लोग देख सके जिनको आप आप दिखाना चाहते हो, और आप उसे अपने व्हाट्सएप चैनल पर बेच के पैसे कमा सकते हो।
  • बिना कोडिंग के फ्री के प्लेटफॉर्म से आप अपनी Mobile App बना कर उसे अपने अपने व्हाट्सएप पर प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हो।
  • डिजिटल चीज-वस्तु को व्हाट्सएप चैनल से बेचकर पैसे कमाने का यह एक बहुत अच्छा तरीका है।
  • इस प्रकार के व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए, आपको चीज-वस्तु की अच्छी गुणवत्ता और मूल्यांकन प्रदान करने के साथ-साथ उपयोगकर्ता अनुभव को ध्यान में रखना होगा।
  • इस प्रकार के बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए, आपको व्हाट्सएप चैनल मे नियमित रूप से अपने विडिओ या लेख के रूप मे मूल्य प्रदान कर सकते हो। संदेशों को प्रभावी तरीके से प्रसारित करना, और अपने चीज-वस्तु के प्रचार को सक्रिय रूप से करना होगा।
  • इसके अलावा, आपको अपने ग्राहकों की प्रतिक्रिया को सुनना और उनकी आवश्यकताओं को समझना भी महत्वपूर्ण है। यह सब मिलाकर, आप व्हाट्सएप चैनल से डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

9. Referral Program के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए

Referral and Earn
  • रेफरल प्रोग्राम एक उत्कृष्ट तकनीक है जिसमें आप अपने WhatsApp चैनल के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
  • इस प्रकार के प्रोग्राम में, आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, और अन्य लोगों को आपके द्वारा आपकी whatsapp चैनल पर भेजे गए लिंक का उपयोग करवाके चीज-वस्तु या सेवा खरीदवा के, आपको कुछ पैसे प्राप्त होते है।
  • Google Pay, Phone Pay, Angelone, जैसी कई ऐसी एप्लीकेशन है जिनको आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर रिफर करते हो और जब कोई आपकी रिफर की गई लिंक से इस एप्लीकेशन मे अपना अकाउंट बनाता है तो आपको उसके पैसे मिलते है।
  • अगर आपके व्हाट्सएप चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर है तो आप महीने के 50,000-1,00,000 तक की कमाई referral प्रोग्राम के माध्यम से कर सकते हो।

10. Youtube Channel का प्रचार करके WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए

Other Youtube channel promotion
  • ये एक तरह का प्रचार है जिसमे आप किसी अन्य व्यक्ति की यूट्यूब चैनल के विडिओ को अपनी व्हाट्सएप चैनल मे प्रचार करते हो।
  • इसके माध्यम से उस व्यक्ति के यूट्यूब विडिओ मे व्यू और फॉलोअर भी बढ़ जाएंगे और आप उसके बदले मे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
  • अगर आपका व्हाट्सअप चैनल और अन्य व्यक्ति का यूट्यूब चैनल का विषय समान है तो उसके बहुत अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हो।

तो आप ने जन ही लिया होगा की व्हाट्सएप चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर हो तो आप महीने का आराम से 50,000-1,00,000 रुपया कमा सकते है। बस आपको इसके लिए हर दिन मेहनत करनी होगी।

Whatsapp चैनल कैसे बनाए

  • अब तक हम व्हाट्सएप का उपयोग सिर्फ संचार (Communication) के लिए ही करते थे
  • लेकिन व्हाट्सएप मे अब नया फीचर फीचर आया है जिसका नाम है व्हाट्सएप चैनल।
  • व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आप व्यापार कर सकते है, दूसरे सोशल मीडिया की तरह यह पर भी अपने फॉलोअर बढ़ा सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।
  • तो आइए जाने की whtsapp चैनल कैसे बनाए।
  • Step:1 सबसे पहले अपने फोन मे व्हाट्सएप चैनल ओपन कर ले, अगर नहीं है तो आप उसे प्लेसटॉर से डाउनलोड कर ले और अपना व्हाट्सएप अकाउंट बनाले।
  • Step: 2 अब आपको नीचे की और Update वाला विकल्प पर क्लिक करना है।
  • Step:3 आब आपको Plus वाले आइकान पर क्लिक करना है।
  • Step:4 अब आपको अच्छा सा लोगों लगा ना है, और अपने चैनल का एक नाम लिख देना है और Create Channel पर क्लिक कर लेना है।
  • बधाई हो आपका व्हाट्सएप चैनल बन गया है।

Whatsapp पर फालोअर कैसे बढ़ाए

अब आप सोचोगे की व्हाट्सएप पर चैनल तो बना ली पर व्हाट्सएप पर सिर्फ चैनल बना के व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। इस पर फालोअर होंगे तभी पैसे कमा पाओगे। तो चलिए जानते है whatsapp पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए कुछ तरीकों का उपयोग कर सकते हो।

  • सबसे पहले आप अपने फेसबुक पर अपने व्हाट्सएप चैनल की लिंक शेयर करिए जिससे आपको वह से कुछ फॉलोअर मील जाएंगे।
  • अब आप अपने फेस्बूक मे ग्रुप वाले विकल्प पर जाके वहा सर्च करना है whatsapp group, और आपको यहा पर बहुत सारे ग्रुप मिल जाएंगे जहा पर आप अपने व्हाट्सएप चैनल की लिंक शेयर कर सकते हो और यहा से आपको बहुत सारे फॉलोअर मिल जाएंगे।
  • इसके अलावा आप Facebook पर अपनी विषय (Niche) के अनुसार ग्रुप को सर्च करके वहा पर भी अपनी व्हाट्सएप चैनल की लिंक को शेयर कर सकते हो।
  • तो बस आप इस तरह ग्रुप मे जॉइन होते रहिए जिससे आपको शुरुआत मे अच्छे फॉलोअर मिल जाएंगे और फिर आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।

निष्कर्ष

आशा करता हु आपको हमारा ये लेख whatsapp se paise kaise kamaae जरूर पसंद आया होगा। यहा हमने आपको 10 तरीके बताए की कैसे आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है, फिर हमने देखा की व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए और अंत मे हमने देखा की कैसे आप शुरुआत मे व्हाट्सएप पर फॉलोअर बढ़ा सकते हो। याद रखिए कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नई है। इसमे मेहनत जरूर लगेगी और सफलता भी जरूर मिलेगी। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों को Facebook, Whatsapp पर जरूर शेयर करे और आपके कुछ सवाल है तो नीचे दिए गए comment box मे जरूर लिखे।

FAQs

क्या हमें व्हाट्सएप चैनल से पैसे मिलते हैं?

नहीं, आपको व्हाट्सएप चैनल से कोई पैसे नहीं मिलते, पर आप व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से पैसे जरूर कमा सकते है।

व्हाट्सएप चैनल से कितने फॉलोअर से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं?

व्हाट्सएप चैनल पर आपके कम से कम 500 फॉलोअर हे तो आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।

व्हाट्सएप से अनपढ़ पैसे कैसे कमाए

अगर अनपढ़ है तो आप यूट्यूब के माध्यम से अपने पसंदीदा विषय का ज्ञान लेके व्हाट्सएप और यूट्यूब से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

अन्य पढे:-

  1. मोबाईल से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए?
  2. घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए -Online पैसे कमाने के 14 बेस्ट आसान तरीके
  3. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (60K से 1L/महीने)
  4. Facebook से पैसे कैसे कमाए  2024  (10 आसान तरीके कमाई ($750)?
  5. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 ( जानिए सबसे आसान तरीके)

1 thought on “Whatsapp se paise kaise kamaye-10 आसान तरीके”

Leave a comment